बुरी आदतों का जुड़ा है किस्मत से कनेक्शन, जानें किससे पड़ता है क्या असर

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हमारी कुछ आदतों का सीधा असर हमारी किस्मत पर पड़ता है.  कुंडली में जिन ग्रहों का प्रभाव होता है, उसी के अनुसार हमारी अच्छी या बुरी आदतें हो जाती हैं या हमारी आदतों के अनुसार हमारे ग्रह कमजोर या मजबूत होते जाते हैं.

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हमारी कुछ आदतों का सीधा असर हमारी किस्मत पर पड़ता है.  कुंडली में जिन ग्रहों का प्रभाव होता है, उसी के अनुसार हमारी अच्छी या बुरी आदतें हो जाती हैं या हमारी आदतों के अनुसार हमारे ग्रह कमजोर या मजबूत होते जाते हैं.

हमारी बुरी आदतों की वजह से कभी कभी हमारे मजबूत ग्रह भी ख़राब हो जाते हैं. जो ग्रह कुंडली में कमजोर हैं , उनको बेहतर करने की आदतें अपनानी चाहिए , ताकि वो ग्रह मजबूत हो जाएं.

बैठे हुए पैर हिलाना-

– जो लोग बैठे हुए पैर हिलाते हैं , उनका चन्द्रमा कमजोर होता है

– इस आदत वाले लोग मानसिक रूप से कमजोर होते हैं

– इन्हे अनावश्यक तनाव पाने की आदत होती है

– इस आदत को छोड़ देने से मानसिक स्थिति मजबूत हो जाती है

– माता का स्वास्थ्य भी उत्तम हो जाता है

नाक में उंगली डालना

– जो लोग नाक में उंगली डालते हैं, उनकी कुंडली में अक्सर शनि ख़राब होता है

– इस आदत वाले स्वभाव से आलसी होते हैं

– इन्हे अनावश्यक जीवन में संघर्ष करना पड़ता है

– छोटी छोटी चीज़ें पाने में भी काफी समय लग जाता है

– इस आदत को छोड़ देने से स्वास्थ्य और ऊर्जा का लाभ होता है

– जीवन में संघर्ष कम होता है , धन की बचत होती है

नाखून चबाना

– जो लोग नाखून चबाते हैं, उनका सूर्य कमजोर होता है

– ऐसे लोगों को आंखों की समस्या हो जाती है

– बिना कारण के अपयश मिलता है

– इस आदत को छोड़ देने से मान सम्मान बढ़ता है

– आंखों की रौशनी में सुधार होता है

घर में कपड़ों और जूते चप्पल को बिखेरकर रखना

– यह आदत बताती है कि आपका शनि ख़राब है

– इस आदत के कारण अक्सर रोजगार में उतार चढ़ाव होता है

– साथ ही व्यक्ति के घर में चोरी आदि की घटनाएं घट जाती हैं

– इस आदतको छोड़ देने से रोजगार और करियर में स्थायित्व आता है

– साथ ही घर के बच्चों की शरारतें कम हो जाती हैं

चेहरे पर रौनक लेकिन पैर गंदे और फटे हुए-

– शुक्र के कमजोर होने पर इस तरह का असर देखने को मिलता है.

– इस आदत से वैवाहिक और पारिवारिक जीवन खराब होता है.

– साथ ही एक समय के बाद हार्मोन्स की समस्या भी हो जाती है.

– शरीर को साफ सुथरा रखें, और पैरों को फटने से बचाएं

– इससे आपका वैवाहिक जीवन तो अच्छा होगा ही

– आपको कभी भी धन का अभाव नहीं होगा

किन शुभ आदतों को अपनाने से हमारे कौन से ग्रह मजबूत होते हैं ?

– माता-पिता का सुबह सुबह चरण स्पर्श करने से सूर्य और चन्द्रमा दोनों मजबूत होते हैं.

– अपने कपड़ों, जूतों, घड़ियों और आभूषणों को व्यवस्थित रखने से शनि मजबूत होता है.

– अपने शयनकक्ष और बाथरूम को साफ रखने से शुक्र मजबूत होता है.

– पेड़ पौधों में नियमित जल डालने से और पशु पक्षियों को दाना डालने से बुध मजबूत होता है.

– रक्तदान करने से या दवा का दान करने से मंगल मजबूत होता है.

– बुजर्गों की सेवा करने से या धर्मस्थान पर जाने से बृहस्पति मजबूत होता है.

– थाली का पूरा खाना खाने से और खुद थाली उठाकर रखने से राहु अच्छा होता है.

– रात में सोने के पहले प्रार्थना करने से सारे ग्रहों की समस्या दूर होती है.

Share this News...