यूपीएससी-चाईबासा के अभिनव को मिला 360 वां रैंक

चाईबासा कार्यालय, २४ सितम्बर : चाईबासा ब$डीबाजार निवासी राजकुमार गुप्ता के सुपुत्र अभिनव कुमार गुप्ता ने यूपीएससी परीक्षा में लगातार दूसरे वर्ष सफलता हांसिल की है। अभिनव को इस बार की यूपीएससी परीक्षा में ३६०वां रैंक प्राप्त हुआ है। जबकि २०१९ के यूूपीएससी परीक्षा में अभिनव को ४७२वां स्थान मिला था और उन्हें इंडियन रैब्युनू सर्विस के लिए चयन किया गया था। वर्तमान में वे नागपुर में टे्रनिंग ले रहे है। गत वर्ष के यूपीएससी परीक्षा में कम रैंक मिलने के कारण इस वर्ष अभिनव पुन: यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुए थे और सुधार करते हुए ३६०वां रैंक हासिल किया है। गत वर्ष अभिनव के चचेरे भाई ने भी यूपीएससी परीक्षा में साथ-साथ सफलता हासिल की थी। इस इस वर्ष अभिनव को मिले बेहतर सफलता से परिवार के लोग काफी खुश है। घर में खुशी का माहौल है। बधाईयो का तांता लगा हुआ है। मिठाई खाने-खिलाने का दौर चल रहा है, लेकिन आज भी अभिनव परिवार से दुर नागपुर में है, जहां उनका प्रशिक्षण चल रहा था। अभिनव गुप्ता के इस सफलता पर अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकत्र्ता राजाराम गुप्ता ने शुभकामनाएं दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Share this News...