डिमना रोड मुख्य सडक़:पाइप फटने से पेयजल की बर्बादी, जिम्मेदार मौन

जमशेदपुर, 9 मई (रिपोर्टर) : एक ओर जहां प्रचंड गर्मी में कई इलाके के लोग भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मानगो डिमना रोड में पेब्को हीरो होंडा शो-रुम के सामने मुख्य सडक़ पर पाइप लाइन फटा हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले करीब एक पखवाड़े से यह पाइप लाइन फटा हुआ है और रोज जलापूर्ति के समय बड़ी मात्रा में पानी यहां से बहता रहता है. एक जागरुक नागरिक ने बताया कि उन्होंने मानगो नगर निगम के संबंधित अधिकारी को फोन कर इसके बारे में जानकारी भी दी, मगर पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई देखने तक नहीं आया है. पहले तो फोन करने पर इधर-उधर के विभाग के नंबर दिया जाता रहा. आशय यह है कि कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं.
ेजलापूर्ति को लेकर इतना जागरुकता अभियान चलाया जाता है, लोगों को जल संचय के बारे में पाठ पढ़ाया जाता है. हाल ही जुस्को के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि नदियों का जलस्तर जिस तरह से सुखा हुआ है, अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो जलापूर्ति करने में परेशानी बढ़ सकती है. जब जुस्को जैसी कंपनी जलापूर्ति को लेकर इतनी चिंतित है तो फिर सरकारी व्यवस्था का क्या हाल होगा, समझा जा सकता है. उपर से सूचना देने पर भी कोई पाइप लाइन को दुरुस्त करने नहीं आ रहा है.

Share this News...