स्कूली बच्चों ने जाना किस तरह होती है अखबार की छपाई, बारीडीह हाई स्कूल के बच्चे स्टडी टूर के तहत पहुंचे चमकता आईना प्रिंटिंग प्रेस

जमशेदपुर, 26 जुलाई (रिपोर्टर) : बारीडीह हाई स्कूल ट्यूब कॉलोनी के पांचवी के विद्यार्थियों ने आज हिन्दी स्टडी टूर के तहत चमकता आईना के प्रिटिंग प्रेस का दौरा किया. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रिंटिंग प्रेस पहुंचकर इन नन्हें विद्यार्थियों को कई ऐसी जानकारियां हासिल हुई जो भविष्य में उनको काफी लाभ देनेवाली सबित होंगी. बच्चों ने अखबार प्रकाशन एवं समाचार पत्रों को लेकर गजब की रुचि और कौतूहलता देखने को प्राप्त हुई. चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय ने उन्हें अखबार के संपादन के साथ-साथ प्रकाशन से जुड़ी हर गतिविधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बच्चों ने समाचार पत्र के महत्व को जाना. कंप्यूटर एवं मोबाइल के इस दौर में जब सभी लोग समाचार पत्रों से दूर हो रहे हैं, ऐसे में इन बच्चों ने अनुभव किया कि कितनी कठिनाइयों और इतनी प्रक्रियाओं से गुजरते हुए समाचार उनतक पहुंचते हैं.
के साथ स्कूल की शिक्षिका बिमला सिंह, ललिता सिन्हा एवं शिक्षक आरआर मिश्रा भी मौजूद थे. बच्चों के पाठ्यक्रम ने समाचार पत्र एक हिस्सा है और उसीके तहत उनका यह स्टडी टूर आयोजित कराया गया, जिसका बच्चों ने भरपूर लाभ उठाया. इस स्टडी टूर में 80 बच्चे शामिल हुए.

Share this News...