25 अक्टूबर को आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें इस दौरान क्या करें और क्या नहीं

दिवाली के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। बता दें, इस बार का सूर्य ग्रहण एक आंशिक ग्रहण है, जो भारत के कुछ ही हिस्सों में दिखाई देगा, लेकिन इसका असर सभी लोगों पर पड़ेगा। इसलिए इस दौरान लोगों को बहुत सारे काम करने से मना किया जाता है।
दिवाली के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। इसका सूतक काल 25 अक्‍टूबर की सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर लग जाएगा, जो 26 अक्‍टूबर के सूर्य उदय तक रहेगा। बता दें, इस बार का सूर्य ग्रहण एक आंशिक ग्रहण है, जो भारत के कुछ ही हिस्सों में दिखाई देगा, लेकिन इसका असर सभी लोगों पर पड़ेगा। इसलिए इस दौरान लोगों को बहुत सारे काम करने से मना किया जाता है। इसके अलावा बहुत से ऐसे काम हैं, जिन्हें सूर्य ग्रहण के दौरान करने से लाभ प्राप्त होते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान क्या काम करने चाहिए और क्या काम करने से बचना चाहिए।

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए-

– सूर्य ग्रहण के काल के दौरान लोग अपने घरों में धूप-अगरबत्ती जला कर रख सकते हैं, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश नहीं करेगी।

– ग्रहण काल शुरू होने से पहले खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्तों को डाल दें।
– सूर्य ग्रहण के दौरान घरों से बाहर न ही निकालें।
– ग्रहण खत्म होने के बाद किसी गरीब को दान दे सकते हैं।
– ग्रहण काल के दौरान घर में रहते हुए ही भगवान का ध्यान लगाएं।

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या नहीं करना चाहिए-

– सूर्य ग्रहण के दौरान तुलसी के पौधे को छूने की गलती न करें।
– ग्रहण काल के दौरान सोए नहीं।
– इस दौरान भगवान की मूर्तियों को हाथ न लगाएं।
– सूर्य ग्रहण के दौरान कैंची का प्रयोग न करें, फूलों को न तोड़े, बालों और कपड़ों को साफ न करें, दातुन या ब्रश न करें।
– ग्रहण काल के दौरान झगड़ा, किसी की बुराई करने से बचें।

Share this News...