समर्पण भाव से मां की पूजा करनी से शक्ति मिलती है: अर्जुन मुंडा

श्रीश्री एमआइजी काली पूजा कमेटी का भव्य पंडाल उद्घाटित

आदित्यपुर (रिपोर्टर): आदित्यपुर दो स्थित एमआईजी मैदान में श्रीश्री सार्वजनिक काली पूजा कमिटी द्वारा बनवाये गये भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन रविवार की रात को केंद्रीय जनजातीय मामले के मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा फीता काटकर किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम विभिन्न रूपों में शक्ति का उपासना करते हैं. हमें समर्पण भाव से मां की पूजा करनी चाहिए, जिससे शक्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि मां हमें इतना आर्शीवाद दें कि जिससे मानव समाज के मूल भावना के अनुरूप समर्पित होकर एक संवेदनशील चरित्र निर्माण करने में सफल हो सके. उन्होंने कहा कि मानव जीवन में उत्सव है तो ही जीवन में खुशियों के रंग है. उन्होंने कहा कि मां ऐसी पे्ररणा दें, कि जो हम कार्य करें उसका लाभ समाज को मिलें. उन्होंने नगरवासियों को दिपावली, वांदना व भाईदूज की शुभकामनाएं दी और सुुख, शांति व स्मृद्धि की कामना की. इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व मंत्री बडक़ुंवर गागराई, जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, न्यू इस्पात मेल के प्रबंध संपादक ब्रजभूषण सिंह, एनआइटी के निदेशक प्रो केके शुक्ला, डीएवी एनआईटी के प्राचार्य ओपी मिश्रा, अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, पश्चिम सिंहभूम जिलाध्यक्ष सतीश पूरी, उदय सिंहदेव, समाजसेवी आरके सिन्हा, शंभूनाथ सिंह, अजय सिंह व विनोद सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पूजा कमेटी के अध्यक्ष व भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव संजय पांडेय ने किया. इस अवसर पर अर्जुन मुंडा व अन्य अतिथियों द्वारा पूजा कमेटी द्वारा बनाये गये पत्रिका का विमोचन किया गया. साथ ही अर्जुन मुंडा व अन्य अतिथियों द्वारा सैकड़ों जरुरतमंद गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. ज्ञात हो कि श्री मुंडा तीन घंटे विलंब से यहां पहुंचे. इसके लिए उन्होंने उपस्थित लोगों से झमा मांगी.

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन व्यक्ति किये गये सम्मानित:

एमआइजी काली पूजा कमेटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों क्रमश: पद्मश्री यमुना टुडू, चिकित्सक डॉ नागेंद्र सिंह व सरायकेला छऊ मुखोटा निर्माता सुशांत महापात्रो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

Share this News...