आर्थिक तंगी झेल रहे बुजुर्ग की कुछ इस तरह मदद की सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमिटी ने

जमशेदपुर 7 सितंबर संवाददाता आर्थिक तंगी झेल रहे एक बुजुर्ग के लिये आज सीतारामडेरा गुरुद्वारा की ओर से ्अनोखी पहल की गयी है। आज 10 नंबर बस्ती सुखिया रोड निवासी बुजुर्ग सरदार ओंकार सिंह के घर में ही अरदास उपरांत चाय नाश्ते की नई दुकान (गुरु कृपा) खोली गई ।सरदार ओंकार सिंह 6 महीने पहले घर में आर्थिक तंगी होने के कारण गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा के प्रांगण में आई संगत से मदद मांगते थे, जो भी उन्हें संगत से मिलता था उससे रूखी सूखी खाकर जीवन यापन कर रहे थे ।
जब मौजूदा गुरुद्वारा कमेटी सीतारामडेरा ने देखा कि एक बुजुर्ग सिख गुरुद्वारे के प्रांगण में आई संगत से मदद मांगता हैं तो कमेटी मेंबरों ने बुजुर्ग ओंकार सिंह से बात की। कमेटी के सदस्य उनके उनके घर गए तो देखा उनका टूटा फूटा एक छोटा सा मकान है और घर में शौचालय ना होने के कारण पूरा परिवार शौच भी खुले में जाते हैं । उनके इस हाल को देखकर गुरुद्वारा कमेटी सीतारामडेरा ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया . उनके घर में एक शौचालय बनाया, घर के सामने चाय नाश्ते की एक दुकान भी खोलकर दी जिसकी आज अरदास उपरांत उद्घाटन किया गया । बुजुर्ग सरदार ओंकार सिंह और उनके परिवार ने समूह गुरुद्वारा कमेटी और स्त्री सत्संग सभा सीतारामडेरा का धन्यवाद किया ।इस मौके पर ग्रंथि सरदार जसवंत सिंह जी, गुरुद्वारा कमेटी सीतारामडेरा और समूह स्त्री सत्संग सभा सीतारामडेरा मौजूद थी ।

Share this News...