निर्वाचन क्षेत्रों शिकायत पर संशोधन नहीं तो देखेंगे अगला प्लेटफॉर्म
अपने चहेेते को फायदा पहुंचाने के लिए सीट बंटवारे में की गड़बड़ी
जमशेदपुर, 21 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अरविन्द पांडेय ने कहा कि चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह ने अपनी टीम को फायदा पहुंचाने के लिए यूनियन के संविधान के आर्टिकल दस के एच क्लाउज का जमकर उल्लंघन किया है. अपनी टीम के लिए संविधान की धज्जियां उड़ायी है. उनकी टीम आरओ की इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार है, हालांकि उन्होंने यह भी संकेत दिया कि निर्वाचन क्षेत्र में सुधार नहीं हुआ तो टीम का जो निर्णय होगा उसके लिए वे आगे बढऩे के लिए भी तैयार हैं1
गुरुवार की शाम टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अरविन्द पांडेय टीम की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने चुनाव पदाधिकारी के चुनाव में सतीश टीम से जीते आरओ संतोष सिंह पर यूनियन के संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव पदाधिकारी को अपनी टीम को फायदा पहुंचाना था वहां एक सी, जिस जगह नुकसान होना था उस जगह दूसरे सेक्शन को मिला कर उनकी टीम के समर्थकों को कमजोर करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के सेफ्टी विभाग में अपने चहेते को जिताने के लिए 38 सदस्यों के बीच एक सीट जबकि फायर ब्रिगेड में 91 मतदाताओं के बीच एक सीट बनाया. सर्विस पुल ईआरएम में 95 सदस्यों के बीच एक सीट बनाया. उन्होंने कहा कि सेफ्टी विभाग टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट सेफ्टी के अंतर्गत आता है लेकिन विभाग अलग डिवीजन इन्वार्यरमेंट मैनेजमेंट, चीफ ऑफ कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी, वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम के आफिस, आरई भुवनेश्वर के दो सदस्यों को जोड़ा गया. उन्होंने कहा कि आरओ ने व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए अलग-अलग विभाग को जोड़ कर एक सीट बना दिया जबकि इससे पहले के चुनाव में कभी भी ऐसा नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के एसएमडी में 39 मतदाताओं के बीच एक सीट बनाया. उन्होंने कहा कि 214 निर्वाचन क्षेत्रों में 45 सीटों पर शिकायत की गई है जिसमें 39 सीट के उम्मीदवार उनके समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में संशोधन के बाद उनकी टीम समीक्षा करेगी. किस निर्वाचन क्षेत्र में संशोधन हुआ इस पर समीक्षा की जाएगी. उन्होने कहा कि यदि उनकी टीम निर्वाचन क्षेत्र में गड़बड़ी पर आगे की रणनीति लेती है तो आगे बढऩे के लिए भी तैयार रहेंगे. इस मौके यूनियन के असिस्टेंट सेक्रेट्री नितेश राज, कमेटी सदस्य अरुण सिंह, आर सी झा समेत अन्य समर्थक मौजूद थे.