टीडब्ल्यूयू: चुनाव पदाधिकारी ने अरविन्द टीम को कमजोर करने की रच दी साजिश

45 शिकायत में 39 शिकायत अरविन्द पांडेय टीम की
रंजन झा
जमशेदपुर, 21 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में सतीश व संजीव चौधरी टीम ने जीते चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह पर आरोप है कि उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के निर्धारण में पूरी तरह से संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी मनमानी करते हुए निर्वाचन क्षेत्र को इस तरह से बना दिया कि अरविन्द पांडेय टीम पूरी तरह से कमजोर हो जाएं, जिसका पूरा फायदा सतीश व संजीव टीम को मिल जाए. अरविन्द टीम चुनाव से पहले ही इतने दबाव में ला दिया जाए कि वह संभालने का प्रयास भी नहीं कर सके. निर्वाचन क्षेत्र को लेकर शिकायत करने वाले में सबसे अधिक अरविन्द पांडेय गुट के ही भावी उम्मीदवार हैं.
टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव 31 जनवरी को टाटा स्टील कंपनी में स्टीलेनियम हॉल में होगा. चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. एक ओर से सतीश व संजीव टीम चुनाव पदाधिकारी अपने पक्ष के होने के बाद मजबूत दिख रहे हैं तो दूसरी ओर अरविन्द पांडेय टीम को दबाव में लाने के लिए कहीं न कहीं खुल कर साजिश भी हो रही है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण निर्वाचन क्षेत्र को लेकर जब शिकायत चुनाव पदाधिकारी के पास पहुंचा तो देखने के लिए मिला. यूनियन के 214 कमेटी सदस्य निर्वाचित होकर आते हैं. 214 कमेटी सदस्यों के लिए 214 निर्वाचन क्षेत्र भी बनाए जाते हैं. 214 निर्वाचन क्षेत्रों में 45 निर्वाचन क्षेत्रों पर शिकायत आयी है. 45 शिकायतों में 39 शिकायत करने वाले अरविन्द पांडेय टीम के ही समर्थक हैं जिससे यह आशंका जतायी जा रही है कि कहीं ने कहीं अरविन्द पांडेय टीम के बढ़ते जनाधार को कमजोर करने के लिए कहीं साजिश रची जा रही है. वहीं कई ऐसे कमेटी सदस्य भी हैं जिनका निर्वाचन क्षेत्र को तोडऩे का काम किया है लेकिन वैसे लोगों का जनाधार अधिक है इसलिए उनलोगों ने चुनाव पदाधिकारी के इस निर्णय को चुनौती के रूप में स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बिना किसी शिकायत के चुनाव पदाधिकारी को यह दिखलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है कि चाहे उनकी मंशा जो हो वे कर्मचारियों के सहयोग के बल पर अपनी जीत दर्ज करेंगे. बताया जाता है कि शाम में चुनाव पदाधिकारी ने निर्वाचन क्षेत्र को लेकर जो फाइनल सूची प्रकाशित किया है उसमें मामूली संशोधन किया गया है.
————-
अरविन्द टीम के तीन कमेटी सदस्य भी दिख रहे बेवस
टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए चुनाव पदाधिकारी व छ: कमेटी सदस्यों का चुनाव कराया जाता है. आरओ के चुनाव में सतीश व संजीव टीम के चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह व छ: कमेटी सदस्यों में तीन कमेटी सदस्य चुने गए हैं जबकि अरविन्द पांडेय टीम से तीन कमेटी सदस्य चुने गए हैं. आरओ पर घर बैठे निर्वाचन क्षेत्र बनाने का आरोप लगाते हुए पहले तो अरविन्द टीम के तीन पदाधिकारियों ने विरोध किया. बताया जाता है कि बुधवार को जब निर्वाचन क्षेत्र का प्रकाशन किया जाना था तो उनकी टीम के दो लोगों ने हस्ताक्षर नहीं किया था. चर्चा है कि बाद में किसी अदृश्य शक्ति का दबाव बढ़ा तो उनलोगों ने निर्वाचन क्षेत्रों की सूची पर हस्ताक्षर किया.

Share this News...