एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में आधुनिक के पूर्व एमडी महेश अग्रवाल को किया गिरफ्तार

JAMSHEDPUR 18 JANUARY एनआईए ने टेरर फंडिंग के आरोपी आधुनिक पावर के पूर्व एमडी महेश अग्रवाल को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया. कंपनी सूत्रों ने ने बताया कि सादे कपड़ों में पहुंचे एनआईए के अधिकारियों ने महेश अग्रवाल को तब अपनी हिरासत में ले लिया, जब वह कोलकाता स्थित अपने आवास से निकल रहे थे. जानकारी के अनुसार महेश अग्रवाल से एनआइए के अधिकारी अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रहे हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को टेरर फंडिंग मामले में आधुनिक पावर के के पूर्व एमडी महेश अग्रवाल और ट्रांसपोर्टर अमित अग्रवाल व विनीत अग्रवाल को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने किसी प्रकार की राहत देने से इन्कार करते हुए याचिका खारिज कर दी थी. इस मामले में बहस पूरी होने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था, अदालत ने तीनों आरोपियों की अंतरिम राहत की अवधि को समाप्त करते हुए पुराने सभी स्टे ऑडर्स को भी खारिज कर दिया. हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद ही संभावना जतायी जा रही थी कि तीनों की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है.
तीनों पर मगध आम्रपाली प्रोजेक्ट में उग्रवादी संगठनों को फंड देने का आरोप है. इनके खिलाफ एनआईए ने प्राथमिकी दर्ज की है. पूर्व में सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर अदालत को बताया कि इस पूरे मामले में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है. वहीं, इसी मामले में आरोपी सुदेश केडिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी.

Share this News...