जमशेदपुर से लड़ेंगे समीर मोहंती ,गांडेय विधानसभा से कल्पना बनीं उम्मीदवार

: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की कल्पना सोरेन ने चुनावी राजनीति में कदम रख दिया है. गांडेय विधानसभा सीट से होने वाले उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है. वैसे तो वो चुनावी रैलियों में दिख रही थीं लेकिन क्या चुनावी राजनीति में भी हाथ जमाएंगी, इसकी चर्चा जोरों पर थीं. अब उनकी उम्मीदवारों के ऐलान के बाद तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है. इस सीट पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे.
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जेएमएम की तरफ से जमशेदपुर लोकसभा सीट से समीर मोहंती चुनाव लड़ेंगे. वो फिलहाल बरहागोड़ा विधानसभा से विधायक हैं. वहीं गांडेय उपचुनाव में जेल में बंद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (कल्पना मुर्मू) विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी.
जेएमएम ने कहा, ”लोकसभा आम चुनाव 2024 और गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव 2024 में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशियों की अंतिम सूचि जारी की जाती है. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्रसे समीर मोहन्ती चुनाव लड़ेंगे. वहीं गाण्डेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है.”

नाम के ऐलान से पहले से ही कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट पर अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. ये सीट झारखंड के गिरिडीह जिले के अंतर्गत आती है. पिछले दिनों वहां कल्पना ने जेएमएम के कार्यकर्ता सम्मलेन को भी संबोधित किया था.
.

Share this News...