हस्तिनापुर से लड़ रहीं ‘बिकिनी गर्ल’ अर्चना गौतम का फूटा गुस्‍सा,कहा – उनके पेशे और राजनीतिक करियर को मिक्स न करें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस चुनावी महासमर में मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट को लेकर सियासी माहौल भी गरमाया हुआ है। इस सीट से कांग्रेस की तरफ से अर्चना गौतम मैदान में हैं। अर्चना गौतम के चर्चाओं के आने के पीछे उनकी वायरल तस्वीरें हैं। बिकनी पहनी उनकी तस्वीरों के वायरल होने के बाद अर्चना हिंदू महासभा के निशाने पर आ गई हैं। इस पर अर्चना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लोग उनके पेशे और राजनीतिक करियर को मिक्स न करें। साथ ही, उन्होंने कहा कि मथुरा में भी तो हेमा मालिनी को लोगों ने जिताया था।
अर्चना गौतम ने कहा, ”मैं इतना ही बोलना चाहती हूं कि जो बोल रहे हैं कि हस्तिनापुर जैसी पावन नगरी में मुझे टिकट दिया गया, तो लेकिन मथुरा जैसी पावन नगरी में हेमा मालिनी को भी जिताया था न। मेरे साथ ऐसा भेदभाव क्यों?”
अर्चना गौतम ने उन पर निशाना साध रहे लोगों पर सवाल उठाते हुए कहा, ”वो हेमा मालिनी हैं और उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है और मैंने छोटे-छोटे हीरो के साथ या साउथ की फिल्में की हैं, इसलिए सवाल उठाया जा रहा है। या फिर मैं दलित समाज से आती हूं इसलिए?”
हिंदू महासभा द्वारा निशाना बनाए जाने पर अर्चना ने कहा, ”जिस तरह से वे (हिंदू महासभा) मुझे निशाना बना रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं, उनको मैं केवल इतना बोलना चाहती हूं कि मैंने किसी का मर्डर नहीं किया है। जो किसी का रेप करते हैं वो लोग भी चुनाव लड़ रहे हैं, मैंने तो किसी की हत्या नहीं की है।”
अर्चना ने कहा कि वह एक साधारण लड़की हैं जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहती हैं और अपने लोगों को आगे बढ़ाना चाहती हैं। बता दें कि अर्चना गौतम साल 2014 मिस यूपी और साल 2018 में मिस बिकनी इंडिया रह चुकी हैं। मलेशिया में मिस बिकनी वर्ल्ड में भी अर्चना भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। अर्चना गौतम ने 2015 में बॉलीवुड फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में कैमियो रोल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
कांग्रेस ने मेरठ के हस्तिनापुर से माडल तथा अभिनेत्री अर्चना गौतम को अपना प्रत्याशी घोषित किया। उनका नाम आने के बाद ही इंटरनेट मीडिया पर इनकी सैकड़ों फोटो तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले कई वीडियो वायरल हो गए। इसके बाद अर्चना गौतम को अपनी सफाई देने उतरना पड़ा। अर्चना गौतम ने कहा कि मैंने मिस बिकिनी 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। मैं मिस उत्तर प्रदेश 2014 और मिस कॉस्मो वर्ल्ड 2018 थी। अर्चना गौतम एक एक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी पेजेंट विजेता हैं। अर्चना गौतम ने साल 2014 में मिस उत्तर प्रदेश बनी थीं। इसके बाद वह मिस बिकिनी इंडिया, मिस बिकिनी यूनिवर्स इंडिया और मिस बिकिनी यूनिवर्स की विजेता बनीं। उन्होंने मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था।

Share this News...