JNU कैम्प्स में हुए हिंसा में पुलिस ने किया खुलासा, छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 10 छात्र के नाम

दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई हिंसा के मामले में आज प्रेस कांफ्रेंस कर मामले के खुलासे का दावा किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसआईटी के हेड जॉय तिर्की ने बताया कि हिंसा में शामिल 10 छात्रों की पहचान कर ली गई है। जिन दस लोगों की पहचान हुई है उनमें जेएनयूएसयू प्रेजिडेंट आइशी घोष भी शामिल हैं। चिह्नित छात्रों को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है। इन स्टूडेंट्स को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। जिनकी पहचान हुई है उनमें चुनचुन कुमार, (पूर्व छात्र कैंपस में रहता है), पंकज मिश्रा, आइशी घोष, पंकज कुमार, वास्कर विजय, सुजेता ताल्लुकदार, प्रिया रंजन, डोलन सावंत, योगेंद्र भारद्वाज व विकास पटेल शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि चुनचुन कुमार पत्थर फेंक रहे थे। पंकज मिश्र भी पत्थर फेंक रहे थे। दिल्ली पुलिस के इस खुलासे के बाद सबकी निगाहें यूनिवर्सिटी प्रबंधन के तरफ हैं।

Share this News...