बिना हॉलमार्क के साढे चार करोड़ के सोने के आभूषण पी पी ज्वेलर्स से जब्त

गाजियाबाद में भारतीय मानक ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

गाजियाबाद 4 दिसंबर भारतीय मानक ब्यूरो,गाजियाबाद शाखा कार्यालय की टीम ने मैसर्स पीपी ज्वेलर्स (श्री गणेश ज्वेलर्स), जी 9 और 10, कृष्णा अपरा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, वैभव खंड, इंद्रपुरम, गाजियाबाद में पहचान संख्या- ॥रू/ष्ट- 8790068310 की तलाशी और जब्ती की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान मैसर्स पीपी ज्वैलर्स को बिना बीआईएस हॉलमार्क के सोने के आभूषण बेचते हुए पाया गया।फर्म बिना हॉलमार्क के सोने के आभूषण बेच रही थी।
तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान, लगभग 30 लाख मूल्य के लगभग 500 ग्राम वजन वाले कुल 34 सोने के आभूषण जब्त किए गए, जिनमें बीआईएस हॉलमार्क नहीं था 7इसके अलावा करीब 7 किलो सोने के आभूषण, जो पुराने हॉलमार्क और लगभग 4 करोड़ की कीमत के थे, मिले और जब ब्यूरो के अधिकारियों ने इस 7 किलो सोने के आभूषण का पता लगाने के लिए कहा, तो जौहरी द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। पुराने हॉलमार्क वाले आभूषणों को फर्म के पास सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है और पुरानी हॉलमार्किंग के साथ इतनी बड़ी मात्रा में आभूषणों की उपलब्धता को सही ठहराने के लिए दस्तावेजी साक्ष्य/ट्रेसेबिलिटी जमा करने की सलाह दी गई है।

संचालन भारतीय मानक ब्यूरो के दिव्यांशु यादव (उप निदेशक), श्री विक्रांत ( संयुक्त निदेशक) ,विशाल कुमार (सहायक निदेशक), हरिओम मीणा (सहायक निदेशक) और हरीश मीणा (सहायक निदेशक) द्वारा किया गया। गाजियाबाद के इंद्रपुरम थाने के पुलिसर्कियों ने इस अभियान में सहयोग किया।

Share this News...