इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन को पुराने स्वरूप में लाने की कवायद शुरू: संजीवा रेड्डी

सेल के कर्मचारियों का होगा बेहतर ग्रेड रिवीजन
जमशेदपुर, 22 जनवरी (रिपोर्टर): इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन की वङ्क्षर्कग कमिटी की जूम मीङ्क्षटग करीब तीन घंटे चली. इन मौके पर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी ने कहा कि शुरुआत इंडिनयन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन को पुराने स्वरूप में लाने की कवायद शुरू कर दी गई.
गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन की ऑनलाइन बैठक  हुई जिसमें श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री रघुनाथ पांडेय ने फेडरेशन के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी ने कहा कि एक समय टाटा वर्कर्स यूनियन का आईएमएफ में अच्छा योगदान होता था टाटा वर्कर्स यूनियन में पदाधिकारियों को इतिहास की जानकारी देनी होगी ताकि मेटल वर्कर्स फेडरेशन को मजबूती प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी स्टील कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड सेल के कर्मचारियों के वेज रिवीजन की बातचीत चल रही है और वह कल यानी 20 जनवरी 2021 को प्रबंधन के साथ लंबी वार्ता की और उन्होंने कहा कि *मुझे विश्वास है कि 1-2 वार्ताओं के बाद सेल के कर्मचारियों को अच्छा वेज रिवीजन होगा* डॉ रेड्डी ने उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों से मेटल फेडरेशन के फंड को मजबूत करने एवं अपने यूनियन की संबंधता शुल्क देने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से मेटल फेडरेशन मृतप्राय हो  गया था, इसलिए उन्होंने रघुनाथ पांडे को इस फेडरेशन का महामंत्री बनाए जिससे इसमें नया जान फूंका जा सके। उन्होंने कहा कि आज की जरूरत है कि स्टील मेटल और इंजीनियङ्क्षरग सेक्टर की बड़ी निजी पब्लिक कंपनियों के सा

Share this News...