सीता सोरेन ने दुमका लोकसभा के मतदाताओं को किया आश्वस्त आपके दुःख दर्द में हमेशा दूंगी साथ

—————————————-
दुमका , भारतीय जनता पार्टी दुमका लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार सीता सोरेन ने मतदाताओं को आश्वस्त किया है कि वह उनके दुःख दर्द में हमेशा खड़ी रहेंगी। श्रीमती सोरेन सोमवार को भाजपा लोकसभा के प्रधान चुनाव कार्यालय में मंडल अध्यक्ष एंव बुथ टोली पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रही थी। जिलाध्यक्ष गौरव कांत की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने बुथ टोली कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका बुथ कार्यकर्ताओं की होती है आपके सक्रियता और मुस्तेदी पार्टी को जीत दिलाती है हमें आपके नेतृत्व और कार्यक्षमता पर पूर्ण विश्वास है कि दुमका लोकसभा में कमल जरूर खिलेगा साथ ही दुमका लोकसभा के तमाम मतदाताओं को विश्वास दिलाती हूं मैं एक सक्रिय जनप्रतिनिधि के तौर पर सदैव आपके लिए खड़ी रहूंगी
प्रदेश मंत्री सह क्लस्टर प्रभारी गणेश मिश्रा ने बैठक का विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि आज झारखंड की सरकार से जनता त्रस्त है आपका मतदाता से जुड़ाव ही जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा । लोकसभा प्रभारी राज पालीवार ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के मजबूत उम्मीदवारी से ही सोरेन परिवार से कोई न लड़कर नलिन सोरेन को उम्मीदवारी बनाकर झामुमों मानसिक रूप से हार स्वीकार कर लिया है । लोकसभा संयोजक सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि झामुमो द्वारा सरकार का दुरूपयोग कर धनबल के जरिये चुनाव लड़ना चाहती है । झामुमो को दुमका लोकसभा की जनता हार के रूप करारा जबाब देगी और भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन अप्रत्याशित जीत दर्ज करेगी ।मीडिया प्रभारी पिंटु अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा लोकसभा सहसंयोजक निवास मंडल, सुरेश मुर्मू,पारितोष सोरेन दिनेश दत्ता मार्शल ऋषिराज टुडू अंजुला मुर्मू जवाहर मिश्रा बबलु मंडल, धर्मेंद्र सिंह,मनोज पांडेय विवेकानंद राय, दीपक स्वर्णकार,कामेश्वर गुप्ता,चुनीलाल राय,गौरीशंकर यादव अविनाश सोरेन,विमान सिंह,पिंटु साह,रूपेश मंडल, विमल मरांडी, मृणाल मिश्रा, पंकज वर्मा ,सुधीर पाल, गणपति पाल, नरेश मंडल,सहदेव मरांडी,लालचंद पाल, नरेंद्र गुप्ता,निताई भंडारी,रघुनाथ दत्ता, नवल किशोर मांझी,निरंजन मंडल,राजू दर्बे,हराधन मरीक,दिनेश सिंह,जीतलाल राय,संतोष सोरेन,शुभाष दास, अक्षय दास,किशोरी साह, रामचंद्र ख़िरहहर, मनोज हांसदा, नलिन मंडल,मृणाल मिश्रा,सागर पांडेय,दीपक कुमार,गोपीनाथ दत्ता, सहित अन्य उपस्थित थे।

Share this News...