टीडब्ल्यूयू चुनाव में हो सकती 2015 चुनाव की पुनरावृत्ति : भास्कर राव

जमशेदपुर, 22 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी सदस्य, टाटा वर्कर्स यूनियन बचाओ मोर्चा के संयोजक व पूर्व उपाध्यक्ष भास्कर राव ने आशंका जतायी है कि इस बार के चुनाव में भी 2015  के चुनाव परिणाम की पुनरावृत्ति हो सकती है. उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि वर्तमान में चुनाव पदाधिकारी के चुनाव के समय से ही गड़बड़ी की शुरुआत हो गई है. चुनाव पदाधिकारी व चुनाव समिति के सदस्यों के चुनाव में आम कर्मचारियों को कोई सूचना नहीं दी गई, जबकि संविधान के अनुसार इसकी सूचना आम कर्मचारियों को देना जरूरी है. आम यूनियन सदस्य भी चुनाव पदाधिकारी और चुनाव समिति के सदस्यों का चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी रविवार को चुनाव की तारीख घोषित की गई है. अवकाश के दिन मजदूर कैसे वोट डालने जाएंगे. यही हाल नामांकन पत्र वितरण की तारीख भी रखी गई है. जारी बयान में उन्होंने कहा है कि चुनाव पदाधिकारी और चुनाव समिति के सदस्यों का चुनाव गैरकानूनी है. यह सब बाहरी दबाव में किया जा रहा है.

Share this News...