उप राजधानी Dumka: पहली बार लोगों ने देखा इलेक्ट्रिक ट्रायल इंजन

पहली बार सफलतापूर्वक दुमका पहुंची इलेक्ट्रिक ट्रायल इंजन Dumka,21 feb. रामपुरहाट से झारखंड उप राजधानी दुमका के रेलवे स्टेशन तक पहली मर्तबा इलेक्ट्रिक ट्रायल इंजन रविवार को यहां पहुंची। दुमका वासियों के लिए यह खुशी प्रदान करने वाली है । इस इंजन को रामपुरहाट से दुमका तक चीफ लोको इंस्ट्रक्टर संजीवन कुमार के निर्देशन में लोको पायलट गुड्स ए.के . अनु और असिस्टेंट लोको पायलट एस . पाल ने सफलता पूर्वक लाया।इस दौरान उन्होंने हरेक चीज की जांच की। इंजन का ट्रायल होने के बाद दुमका वासी अब यह उम्मीद कर सकते हैं कि यहां जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू हो सकता है। ट्रायल इंजन के यहां पहुंचने पर श्री संजीवन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह रामपुरहाट से दुमका तक सभी बिन्दुओं पर जांच करते हुए आए हैं।

Share this News...