Chandil : अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध अभियान, 2 ट्रैक्टर ज़ब्त

Chandil,21 feb । ईचागढ़ व तिरूलडीह थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध बालू का कारोबार खूब फलफूल रहा है। हालांकि, समय समय पर जिला प्रशासन की ओर से अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती हैं लेकिन कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। इस क्षेत्र में अवैध बालू खनन व ढुलाई चंद सफेदपोश व जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में ही चल रहा है।
रविवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अवैध बालू के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया। बताया गया कि ईचागढ़ थाना के जारगोडीह व बीरडीह तथा तिरूलडीह थाना के सुवर्णरेखा नदी घाट में रविवार को एक साथ छापामारी अभियान चलाया गया । इस दौरान ईचागढ़ तथा तिरूलडीह से एक – एक अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जप्त किया गया। पुलिस द्वारा जप्त कर दोनों ट्रैक्टर को थाना ले जाया गया। जप्त ट्रैक्टरों के मालिक एवं चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस सोमवार को जांच प्रतिवेदन संबंधित अंचल अधिकारी को सौंप देगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम को देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि अवैध बालू कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलेगा।

Share this News...