वीआरएस कर्मी के पुत्रों को मिले प्राथमिकता

टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच की आम सभा
जमशेदपुर, 17 जनवरी (रिपोर्टर) : टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच की आमसभा बारीडीह में हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मंच के संरक्षक सह एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. पवन पांडेय उपस्थित थे. अपने संबोधन में डा. पांडेय ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि टिनप्लेट कंपनी में 150 नये कर्मचारियों की नियोजन किया जाना है. इसमें दो दिन पूर्व लगभग 50 कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा ली गई, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. यूनियन इसका विरोध करती है.
उन्होंने कहा कि यूनियन का तर्क है कि वीआरएस कर्मचारियों को वीआरएस दिलाते वक्त कंपनी प्रबंधन ने यह वादा किया था कि कंपनी अगर बंद होने से बच जायेगी तो भविष्य ने कंपनी द्वारा निकलनेवाले किसी भी नियोजन पर पहला अधिकार वीआरएस लेनेवाले कर्मचारी पुत्रों की होगी. कंपनी प्रबंधन को समस्या का समाधान खोजना चाहिए न कि अपने नीति से नयी-नयी समस्या उत्पन्न करना चाहिए. वीआरएस यूनियन डीएलसी और प्रबंधन को वीआरएस कर्मचारी पुत्रों की सूची मंगलवार को देगी और सूची के अनुसार नियोजन नहीं होने पर आंदोलन शुरू करेगी. कार्यक्रम में गुरूदीप सिंह, राजाराम राय, जीतमोहन पूर्ति, विक्रम मांझी, दुर्गा प्रसाद साहू, जगरनाथ बागती, सतपाल सिंह, अमरीक सिंह, कश्मीर सिंह, पंकज दयाल यादव, तेजपाल सिंह, मिंटू प्रसाद मौजूद थे.

Share this News...