मददगार साबित हो रही डे-एनयूएलएम योजना

मानगो नगर निगम का सार्थक प्रयास

जमशेदपुर : लॉकडाउन के कारण कई लोगों को के रोजगार/स्वरोजगार संबंधी कार्यों में कठिनाई हुई. ऐसे में सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत मानगो नगर निगम द्वारा कई शहरी गरीबों को बैंकों से लोन मुहैया कराकर उनके स्वरोजगार को गति देने की पहल शुरु की गई. मानगो कुंवर बस्ती में गरीब महिला शोभा सिंह जो एक छोटा सा ग्रॉसरी शॉप चलाती थी, उनके दुकान में सामानों की कमी एवं पर्याप्त पूंजी नहीं होने के कारण दुकान चलाना काफी मुश्किल हो गया था. इस क्रम में मानगो नगर निगम कार्यालय में कार्यरत सीआरपी उर्मिला देवी ने उन्हें डे एनयूएलएम योजना की जानकारी दी एवं इसका लाभ दिलाने हेतु आवेदन फॉर्म भरवाया. इसके बाद पूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बैंक ऑफ इंडिया (ओल्ड पुरुलिया रोड शाखा) से एक लाख रुपये का ऋण दिलाया गया.
उक्त रकम से शोभा ने ग्रॉसरी शॉप के साथ-साथ लेडीज कॉर्नर खोलकर अपने व्यवसाय को रफ्तार दिया. इस संबंध में निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि इस योजना के तहत व्यक्तिगत रूप से अधिकतम 2 लाख रुपये तक का लोन बैंकों से मिल सकता है एवं लोन राशि के अलावा इंटरेस्ट सब्सिडी का 7 प्रतिशत लाभुकों को देना होता है. 7 प्रतिशत के बाद बैंक द्वारा निर्धारित इंटरेस्ट सब्सिडी की राशि सरकार द्वारा लाभुकों के लोन अकाउंट में उपलब्ध कराएं जाते हैं.

Share this News...