सांसद विद्युत ने आठ एम्बुलेंस प्रदान किया

उपायुक्त को आज करेंगे सुपुर्द

जमशेदपुर : कोरोनाकाल में मरीजों को हो रही परेशानियों को देखते हुए उसे कम करने के उद्देश्य से सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने लोकसभा क्षेत्र के लिये आठ एम्बुलेंस प्रदान किया है. सांसद निधि से प्रदत्त सभी एम्बुलेंस को तैयार कर जनता के सेवार्थ इसे कल, सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में सुपुर्द किया जाएगा. वहां से ये सभी एम्बुलेंस अपने-अपने क्षेत्र में चले जाएंगे. प्रति एम्बुलेंस की लागत लगभग आठ लाख बीस हजार रूपये की है. इस संबंध में सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि इस कोरोनाकाल में क्षेत्र की जनता के लिए वे लगातार हर स्तर पर प्रयासरत हैं. आज सांसद ने इन सभी एम्बुलेंसों का ट्रायल भी कराया. दूसरी ओर सांसद के इस प्रयास पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कोरोना से लडऩे हेतु सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आठ अत्याधुनिक एम्बुलेंस दिए जाने पर आभार व्यक्त किया है. उन्होंने इसे सराहनीय पहल बताया है.

Share this News...