मरीजों के पास 30 मिनट में पहुंचेगा ऑटो एम्बुलेंस

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की नि:शुल्क पहल

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की ओर से आज नि:शुल्क ऑक्सीजन सुविधा के साथ ऑटो एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया. साकची काशीडीह चंद्रबली उद्यान में शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम आयोजित हुआ. उन्होंने जानकारी दी कि नि:शुल्क ऑक्सीजन सुविधा के साथ यह ऑटो एम्बुलेंस केवल शहरी क्षेत्र में अपनी सेवा उपलब्ध कराएगा. इस सेवा हेतु मोबाइल नं. 8340493284 एवं 6202148057 पर संपर्क करने होंगे. शाखा सचिव कविता अग्रवाल ने कहा कि शहर की कई बस्तियों में गलीनुमा सड़क होने के कारण एम्बुलेंस नहीं जा पाते, वहां यह ऑटो एम्बुलेंस पाकर मरीजों को सही सलामत अस्पताल पहुंचाने का काम करेगा. कविता ने कहा कि फोन पर जानकारी मिलते ही आधा घ्ंाटा के अंदर ऑटो एम्बुलेंस सेवा के लिए पहुंच जायेगा.
कार्यक्रम में युवा मंच प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष अजय चेतानी, शाखा सचिव कविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुस्कान अग्रवाल, कार्यक्रम की संयोजिका रेणु अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, उषा चौधरी, सुमन झाझरिया समेत मुन्ना अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, नंदकिशोर संघी, जेपी अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, संजय झाझरिया, घनश्याम अग्रवाल, नीरज संघी आदि मौजूद थे.

Share this News...