द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का शुभारंभ

ब्रह्माकुमारीज, सोनारी
जमशेदपुर : महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर आज ब्रम्हाकुमारीज की सोनारी मेरिन ड्राइव शाखा सेवा केंद्र में झंडोत्तोलन के साथ शिव जयंती समारोह मनाया गया. शिव ध्वजारोहण के दौरान अंजू दीदी जी ने मनुष्य द्वारा सोचे जा रहे व्यर्थ संकल्पों को ही उसकी शक्तियों को खत्म होने का मूल कारण तथा आत्म चिंतन तथा स्वयं की चेकिंग को मनुष्य शांति का उन्नति का आधार बताया. दीप प्रज्वलन आरती द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग मेले का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसके घोष (बीएसएनएल के अवकाशप्राप्त एसडीओ) मौजूद थे.
उन्होंने मनुष्य शरीर-आत्मा के अंतर को स्पष्ट किया कि स्वयं को शरीर समझना ही हमारे दुख का कारण है. अन्य अतिथियों में रंजीत कुमार (अवकाशप्राप्त प्रशासनिक पदाधिकारी), सामाजिक कार्यकर्ता शंकर मित्तल, डा. पीपी चावला, डा. शशि चावला भी मौजूद थीं तथा अपनी शुभकामनाएं दी. इस मौके पर भगवान शंकर व नारद की एक नाट्य कार्यक्रम के माध्यम से शिव और शंकर के अंतर को स्पष्ट किया. शिव महिमा को दर्शानेवाले नृत्य के पश्चात संगीता बहन ने ‘वैसे तो जिंदगी में करने को बहुत कुछ है, दो पल निकालिए प्रभु के भी नाम पर’ बोल के गीत गाकर आयोजन की शोभा बढ़ाई.

Share this News...