दिल दहला देने वाला मामला -जेठ के साथ हलाला करने को राजी नहीं हुई पत्नी, बौखलाए शौहर ने मायके में जाकर चेहरे पर फेंका तेजाब, गिरफ्तार

‘अकेले जिंदगी गुजार लूंगी मगर, ऐसा नरक नहीं भोगूंगी’

बरेली: UP के बरेली में जेठ से हलाला करने से इंकार पर पति ने पत्नी पर उसके मायके में जाकर तेजाब फेंक दिया। तेजाब फेंकने से महिला का चेहरा बुरी तरह जल गया। पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को देर शाम गिरफ्तार का बुधवार को जेल भेज दिया है।
एसएसपी बरेली सत्यार्थ अनुरुद्ध पंकज ने बताया, महिला के उचित उपचार की व्यवस्था करायी गयी है। आरोपी को गिरफ्तार का बुधवार को जेल दिया गया है। तलाक, जानलेवा हमला करने व अंगभंग करने का मुकदमा थाना दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
‘अकेले जिंदगी गुजार लूंगी मगर, ऐसा नरक नहीं भोगूंगी’
आरोपी बरेली किला थाना क्षेत्र में तीन तलाक देने के बाद पुनः पत्नी को घर में वापस लाने के लिए अपने बड़े भाई से हलाला का दबाव बनाने लगा। इज्जत और आत्मसम्मान की खातिर पत्नी हर बार इन्कार करती रही। कहती रही कि अकेले जिंदगी गुजार लूंगी मगर, ऐसा नरक नहीं भोगूंगी। मंगलवार दोपहर को वह थैले में तेजाब की बोतल साथ लेकर आया था।
‘हलाला करना पड़ेगा, नहीं तो नतीजा ठीक नहीं होगा’
पत्नी से कहा कि हलाला करना पड़ेगा, नहीं तो नतीजा ठीक नहीं होगा। इनकार करते ही उसने तेजाब की बोतल चेहरे पर पलट दी। पीड़ित ने बताया कि परिवार न टूट जाए, इसलिए पति पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज नहीं कराया। वह इसे कमजोरी मान बैठा। कई बार संदेश भेज चुका था कि दोबारा अपनाना चाहता है, इसके लिए वह उसके बड़े भाई से हलाला कर ले। महिला के अनुसार, पति के इस कदम का जेठ भी विरोध कर रहे थे।

11 साल पहले हुआ था निकाह
पीड़ित ने बताया कि 11 वर्ष पहले उसका निकाह हुआ था। परिवार में दो बेटियों का जीवन- यापन करना कठिन हो रहा था। पति मजदूरी की रकम शराब पर फूंक देता था, इसलिए घर में रहकर पतंग बनाने लगी। इसके बावजूद वह आए दिन विवाद करता था। एक माह पहले छोटी बेटी की तबीयत खराब होने पर उसने दवा भी नहीं दिलाई। इसी बात पर कलह हुआ। शराब के नशे में पति ने पिटाई की और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
क्या है हलाला
शरीयत का हवाला देकर उलमा कहते हैं कि तीन तलाक के बाद दोबारा उसी व्यक्ति से निकाह करने के लिए महिला को पहले किसी अन्य से यह रिश्ता बनाना होगा। संबंध (हलाला) बनाने के बाद उसे तलाक देकर पहले वाले शख्स से निकाह कर दोबारा साथ रहा जा सकता है।

Share this News...