लौहनगरी में धर्म, वर्ग , समाज , जाति व दलों के बंधन तोड़ दिलों के मेल से निकली देश की भव्यतम अखंड तिरंगा यात्रा , उमड़ा जनसैलाब

ऐतिहासिक , अलौकिक व अभूतपूर्व निकली माँ भारती के सम्मान में अखण्ड तिरंगा यात्रा

# पूरा शहर हुआ तिरंगामय , हज़ारो शहरवासियों हुए शामिल

# जमशेदपुर की देशभक्ति का ज़ज्बा पूरे देश के लिए अनुकरणीय : सरयू राय

# नमन परिवार के भाव एवं भावना को नमन : विद्यानंद सरस्वती

# अनुशासन के साथ गौरवमय यात्रा के लिए शहरवासियों का आभार : काले

# हज़ारों हाथों में तिरंगा के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम से गूंज उठा शहर

शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था नमन ने देश के वीर सपूतों भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस पर संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस यात्रा में शहर के प्रबुद्धजनों , बड़ी संख्या मे मातृशक्ति एवं हजारों युवाओं ने तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ अपनी विशाल उपस्थिति दर्ज करायी । सभा स्थल से मां भारती के रथ को तिरंगा दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक परिवार के सभी सदस्यों को शाॅल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी पूर्व सैनिक परिवार ने संभाली। यात्रा में सबसे आगे तीन सफेद घोड़ों पर तिरंगा लहरा रहा था इसके पीछे मां भारती का रथ शोभयमान था। अन्य झांकियों में तीनों वीर शहीदों को फांसी के फंदे को चुमते हुए दर्शाया गया। सारा शहर एक ओर तिरंगे की आन बान और शान के साथ सुशोभित हो रहा था तो दूसरी और भारत माता की जय, वंदे मातरम की जय से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था यात्रा में सम्मलित देशभक्तों के साथ साथ यात्रा के स्वागत हेतु खड़े लोगों में भी उमड़ता जोश देखते ही बन रहा था लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के दौरान भालूबासा दुकानदार संघ, रजक समाज, जंबू अखाड़ा समिति, मुखी समाज, प्रजापति समाज, विश्वकर्मा समाज, गंडा समाज, रामलीला उत्सव समिति, विक्की फर्नीचर, नीलकंठ सेवा संघ, गौसिया लंगर समिति, सब्जी विक्रेता संघ, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी समाज, साकची दुकानदार संघ, सुहागन, झंडा चौक फुटपाथ एसोसिएशन, टेम्पु स्टैंड एसोसिएशन, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक, पैग़ामे अमन , पायल टैक्स , गुरुनानक मार्केट वि गुरुनानक ज्वेलर्स , साहू समाज , पंजाबी समाज ,
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, नौजवान सभा, हो समाज, तुरी समाज , मनोकामना मंदिर, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, आल इंडिया सिख स्टुडेंट फेडरेशन, कालीमाटी दुकानदार संघ एसोसिएशन, तेलगू समाज , काशीडीह दुकानदार संघ , छप्पन भोग, गणगौर, गंभीर टायर्स, जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, खजान सिंह सिद्धू, रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी, कृष्णा मंदिर रिफ्यूजी कालोनी, बंग भाषी समाज, स्थाई कर्मचारी संघ, बाबा वदभाग सिंह सेवा दल, गोलमुरी चौक बजरंग अखाड़ा समिति एवं अन्य संगठनों ने सेवा शिविर लगाकर मां भारती की अगवानी की और अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम में महंत विद्यानंद सरस्वती, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के महामंत्री सरदार इंदरजीत सिंह,
इंटक नेता राकेश्वर पांडे, आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह , क्षत्रिय समाज शम्भूनाथ सिंह , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद,, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आर. के. सिंह, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय खां, नट्टू झा , वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह, वरिष्ठ भाजपा वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, विजय खाँ , अजय सिंह , समाजसेवी विकास सिंह, साकची गुरुद्वारा प्रधान निशान सिंह, जनतंत्र मोर्चा के सुबोध श्रीवास्तव, रामनारायण शर्मा, मजदूर नेता संजीव श्रीवास्तव, समाजसेवी व आल इंडिया सिख स्टूडेंट फ़ेडरेशंस के सतनाम सिंह गंभीर सहित शहर के दर्जनों धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

इस मौक़े पर सरयू राय ने कहा कि देशविरोधी विघटनकारी शक्तियों से लड़ने के लिए ऐसे ही पहल से ताकत मिलती है और सचमुच ही शहादत के बाद मिली इस आजादी का मायने समझने के लिए इससे बेहतर कोई मंच नहीं हो सकता देश के युवा जब तिरंगे की आन, बान और शान के लिए जाति, धर्म, संप्रदाय, ऊंच-नीच और दलों से ऊपर उठकर खड़ा होता है तब राष्ट्रप्रेम की ऐसी सुनामी दिखती है इस दिशा में अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में नमन परिवार का यह प्रयास अतुलनीय और सच में नमन का पात्र है।

महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि भारतवर्ष में शहीदों और अपनी शहादत और सांस्कृतिक विचारों को अक्षुण्ण रखने के लिए आयोजित होने वाला यह सबसे भव्य आयोजन है। राष्ट्र भक्ति के लिए नमन परिवार के जज्बे को नमन।

इस मौके पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने उपस्थित जनसमुदाय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 2016 में जब देश विरोधी ताकतें भारत को कमजोर करने में जुटी थी तब लोहनगरी में नमन परिवार ने अखंड तिरंगा यात्रा से उनकी गलतफहमी और भ्रम को तोड़ते हुए उनके इरादों को मुँहतोड़ जवाब दिया था और चेताया था कि जब भी देश विरोधी ताकतें राष्ट्र की अखंडता पर वार कर अंधकार फैलाने का कुत्सित प्रयास करेगा तो उनके नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब नमन परिवार ऐसे ही देशभक्ति की मशाल प्रज्वलित कर एकता और अखंडता की रोशनी से देने के लिए सदैव संकल्पित है।

Share this News...