टी-20 विश्वकप टीम में :आर अश्विन, की वापसी,चहल बाहर, ईशान किशन शामिल

,

धोनी होंगे टीम के मेंटर

नई दिल्ली17 अक्टूबर से ओमान औ र यूएई में खेले जाने वाली आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आज 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में चार सालों के लंबे इंतजार के बाद स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन की वापसी देखने को मिली है।टीम में यजुवेंद्र चहल को बाहर किया जाना आश्चर्यजनक है।
सूर्यकुमार यादव और राहुल चाहर को मिला मौका
इंटरनेशनल डेब्यू के बाद लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव और लेग स्पिनर राहुल चाहर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा बनाया गया है। सूर्यकुमार ने चार टी-20 आई मैच खेले हैं और 169.51 के स्ट्राइक रेट के साथ 139 रन बनाए हैं। तीन पारियों में यादव दो फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं, राहुल चाहर ने भी पांच टी-20 आई मैचों में सात विकेट अपनी झोली में डाले हैं।
अश्विन ने सभी को किया हैरान
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में रविचंद्रन अश्विन ने अपने चयन से सभी को काफी हैरान किया। अश्विन की 4 साल बाद टी-20 में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी मैच 9 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसमें अश्विन ने 4 ओवर में 39 रन दिए थे। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। वेस्टइंडीज के इसी दौरे में अश्विन ने अपना आखिरी वनडे मैच भी खेला था। इसके बाद से वे लिमिडेट ओवर वाले मैच से बाहर ही रहे।
शार्दूल ठाकुर को अच्छे प्रदर्शन का इनाम
ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दूल ठाकुर को वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बाई खिलाडय़िों में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का खेल दिखाया। पहली पारी में उनके बल्ले से 57 और दूसरी पारी में 60 रन देखने को मिले। साथ ही पहली पारी में टाकुर ने एक और दूसरी पारी में जो रूट के विकेट के साथ 2 खिलाडय़िों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
स्पेशलिस्ट बैट्समैन- विराट कोहली, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव
पेस अटैक- जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा
स्पिन अटैक- राहुल चाहर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, वरूण चक्रवर्ती
विकेट कीपर- लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन
स्टैंड बाई श्रेयस- अय्यर, शार्दूल ठाकुर दीपक चाहर।

Share this News...