झारखंड में बड़ा हादसा टला, पारसनाथ के पास मालगाड़ी के 6 डिब्बे में लगी आग

धनबाद9 feb धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत गोमो से एक बड़ा रेल हादसा टल गया. गोमो से गया जा रही पीएमआरजी स्पेशल कोयला लदी मालगाड़ी के 6 डिब्बों में आग लग गयी. डिब्बों से धुआं निकलता देख तत्काल धनबाद कंट्रोल रूप को सूचित किया गया. कुछ देर बाद पारसनाथ स्टेशन पर मालगाड़ी को रोककर आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार, पीएमआरजी कोयला लदे स्पेशल मालगाड़ी खानूडीह से पंजाब के हिसार जा रही थी. ट्रेन गोमो से बुधवार की सुबह 5:05 बजे खुली. भोलीडीह हॉल्ट के कर्मचारियों ने कई डिब्बों से धुआं निकलते देख तुरंत मामले की जानकारी धनबाद कंट्रोल रूम को दिया. मालगाड़ी के डिब्बों में आग की खबर पाकर कंट्रोल रूप के कर्मचारियों के बीच खलबली मच गई.
ट्रेन को आनन-फानन में निमियाघाट स्टेशन पर रोकी गई. ट्रेन निमियाघाट स्टेशन में मेन लाइन पर रुकी थी. इस वजह से ट्रेन को पारसनाथ स्टेशन भेज दिया गया. घटना की सूचना पाते ही आग बुझाने के लिए गिरिडीह से दमकल भेजा गया. लेकिन, इसी बीच दमकल का पानी खत्म हो गया. इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
रेल अधिकारियों ने तुरंत गोमो से फायर फाइटिंग के कर्मचारियों को पारसनाथ भेजा. फायर फाइटिंग के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. जिसके बाद रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. सूत्रों की माने, तो गार्ड ब्रेक यान से 20वें, 21वें, 33वें, 37वें, 39वें तथा एक अन्य बोगी में आग लगी थी. घटना के पीछे साइडिंग में जला हुआ कोयला मालगाड़ी में लोड होने की संभावना जतायी जा रही है.

Share this News...