पारडीह-बालीगुमा एलिवेटेड कॉरिडोर का प्रस्ताव मंत्रालय के हवाले, ‘हरी झंडी’ मिलते ही शुरु होगा निर्माण कार्य, 1820 करोड़ रु. आएगी लागत

सांसद ने की ‘दिशा’ की बैठक

फुलडुंगरी में सब-वे और कलियाडींगा चौक पर बनेगी 12 करोड़ की पीसीसी

जमशेदपुर, 22 नवंबर (रिपोर्टर) : सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई, जिसमें उपायुक्त विजया जाधव सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी अरूण द्विवेदी ने पूर्व में हुए ‘दिशा’ की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी अपना फीडबैक दिया.
बैठक में घाटशिला के फुलडुंगरी में आए दिन हो रहे दुर्घटना के संबंध में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि यहां एक सब वे निर्माण करने का प्रस्ताव दिया गया है और इस संबंध में सर्वे का काम पूरा हो चुका है. इसी तरह बहरागोड़ा के कलियाडींगा चौक पर भी 12 करोड़ की लागत से पीसीसी पथ निर्माण करने का निर्णय एनएचएआई ने लिया है. पारडीह काली मंदिर से बालीगुमा तक एलिवेटेड कॉरिडोर के संबंध में परियोजना के निदेशक ने बताया कि लगभग 1820 करोड़ रुपए की लागत से इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है और इसे मंत्रालय में प्रेषित कर दिया गया है और कुछ ही दिनों में इसकी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जुस्को द्वारा जलापूर्ति विशेषकर केबल टाउन और रामजनम नगर आदि क्षेत्रों में सुनिश्चित करने के लिए जुस्को के प्रतिनिधि ने बताया कि आनेवाले कुछ दिनों में इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और कई क्षेत्रों में इस वर्ष के अंत तक जल आपूर्ति प्रारंभ हो जाएगी.
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी, एडीएम नन्दकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, डीटीओ दिनेश रंजन, घाटशिला एसडीएम सत्यवीर रजक समेत जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, एडीएसएस निशा कुमारी, सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Share this News...