हैप्पी बर्थडे माधुरी ,पप्पू सरदार ने की लता मंगेशकर के नाम सिक्का जारी करने की भारत सरकार से मांग

माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के अवसर पर पप्पू सरदार ने प्रख्यात दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को समर्पित अपने कार्यक्रम के दौरान उनको याद किया। पप्पू ने इस अवसर पर सिक्का का एक प्रारूप अपनी दुकान में डिस्प्ले किया जिसके जरिए पप्पू ने लता मंगेशकर के नाम सिक्का जारी करने की मांग भारत सरकार से की। पप्पू ने कहा कि लता मंगेशकर ने जो योगदान दिया है उसे देखते हुए देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि उनके नाम का एक सिक्का जारी किया जाए ताकि देश विदेश के लोग तथा को स्मरण कर सकें। उन्होंने कहा कि ₹50 का सिक्का जारी किया जाना चाहिए। लोग सिक्का खरीदेंगे और इससे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
इसके साथ ही पप्पू ने आधी रात को केक कटिंग कर माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाया। इसके पहले पूजा अर्चना की गई पप्पू सरदार की दुकान बेहद आकर्षक अंदाज में लगाया गया है। कल सुबह से पप्पू सरदार अपनी दुकान में महिलाओं के बीच आकर्षक उपहार वितरित करेंगे और शाम को लोगों को मुफ्त में चाट खिलाया जाएगा । पप्पू सरदार ने कहा कि इस बार के आयोजन में नो प्लास्टिक पैटर्न पर काम किया जा रहा है। चाट पत्ता में दिया जाएगा ।लकड़ी के चम्मच का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए आगे आना होगा ।पप्पू सरदार जेएनएसी के ब्रांड एंबेसडर है और इस भूमिका का निर्वहन करते हुए नो प्लास्टिक का अभियान चलाया।

Share this News...