देश को मिली ओमीक्रोन की जांच के लिए टाटा मेड इन इंडिया किट

जमशेदपुर कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) ने भारत सहित पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। इसकी जांच के लिए टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स ने एक टेस्टिंग किट तैयार की है जिसे सरकार से मंजूरी मिल गई है। कंपनी का कहना है कि यह किट 12 जनवरी से कमर्शियल यूज के लिए उपलब्ध हो जाएगी। यह किट ओमीक्रोन के कोरोना के दूसरे वैरिएंट्स का भी पता लगाने में सक्षम है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने भारत सहित पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। इसकी जांच के लिए टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स (Tata MD) ने एक टेस्टिंग किट तैयार की है जिसे सरकार से मंजूरी मिल गई है। कंपनी का कहना है कि यह किट 12 जनवरी से कमर्शियल यूज के लिए उपलब्ध हो जाएगी। यह किट ओमीक्रोन के कोरोना के दूसरे वैरिएंट्स का भी पता लगाने में सक्षम है।
क्या है इसकी खासियत
OmiSure अपनी तरह का पहला टेस्ट है जिसमें ओमीक्रोन की पहचान के लिए दो एस-जीन वायरल टारगेट्स का इस्तेमाल किया जाता है। फर्स्ट टारगेट एस-जीन ड्रॉपआउट यानी एस-जीन टारगेट फेल्योर (SGTF) पर आधारित है जबकि दूसरा टारगेट एस-जीन म्यूटेशन एम्प्लिफिकेशन (SGMA) पर आधारित है। कंपनी का कहना है कि उसने रोजाना 2 लाख ओमीस्योर टेस्ट के लिए उत्पादन क्षमता, सप्लाई चेन और कच्चे माल की इनवेंट्री बढ़ानी शुरू कर दी है।

Share this News...