दिल्ली के रेस्तरां में साड़ी पहने महिला को नहीं मिली एंट्री,जानें क्या कहा कर्मचारी महिला ने ,वीडियो हुआ वायरल

नयी दिल्ली। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को साड़ी के साथ रेस्तरां में जाने की अनुमति नहीं मिली। वायरल वीडियो में रेस्तरां के कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक पुरुष और एक महिला मौजूद हैं। इस दौरान कर्मचारी महिला ने दूसरी महिला को कहा कि हम स्मार्ट कैजुअल की अनुमति देते हैं, लेकिन साड़ी पहनकर भीतर जाने की अनुमति नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 16 सेकंड का है। इसमें महिला ने रेस्तरां कर्मचारी से कहती हुई दिखाई दे रही है कि हमें दिखाइए कि कहां पर लिखा है कि साड़ी पहनकर आने की अनुमति नहीं है। इस पर महिला कर्मचारी कहती है कि हम स्मार्ट कैजुअल की अनुमति देते हैं और साड़ी स्मार्ट कैजुअल में नहीं आती है। इसीलिए अनुमति नहीं है।
एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली के एक्विला रेस्टोरेंट में साड़ी पहने एक महिला को अंदर नहीं जाने दिया गया। यह और कुछ नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति पर सीधा हमला है। क्या यह तालिबानी मानसिकता नहीं है ?
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए शेफाली वैद्य ने लिखा है कि कौन तय करता है कि साड़ी ‘स्मार्ट वियर’ नहीं है? मैंने यूएस, यूएई के साथ-साथ यूके के सबसे अच्छे रेस्तरां में साड़ी पहनी है। मुझे किसी ने नहीं रोका। कुछ अक्विला रेस्टोरेंट भारत में एक ड्रेस कोड निर्धारित करते हैं और तय करते हैं कि साड़ी स्मार्ट कैजुअल नहीं है। विचित्र है यह।
वहीं एक यूजर ने लिखा है कि स्मार्ट परिधान क्या है। ईसाई-मुस्लिम देशों में भी साड़ी पर ऐसा बैन नहीं, भारत में ऐसी मानसिकता क्यों। वहीं रेस्टोरेंट की रेटिंग को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं। कुछ ने लिखा है फरमान ऐसा और रेटिंग ऐसी।

Share this News...