नमन परिवार ने खुदीराम बोस को कई स्थानों पर दीं श्रद्धांजलि

महादेव से प्रार्थना है कि नमन परिवार प्रदेश के साथ साथ राष्ट्र की भी सेवा करें-शैलेन्द्र सिंह

आजादी के ऐसे मतवालों की वजह से हम आजाद हवा में सांसें ले पा रहे हैं-काले

शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था नमन ने कार्यालय सहित जेम्को एवं सोनारी में युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस की 113वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धां सुमन अर्पित किया . संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि देश की आज़ादी की लड़ाई में कुछ नौजवानों की शहादत ने स्वतंत्रता संग्राम का रुख बदलकर रख दिया था. एक ऐसा ही नाम खुदीराम बोस का भी है, जिन्हें 11 अगस्त 1908 को महज़ 18 साल की उम्र में फांसी दे दी गई थी. अंग्रेज़ी सरकार उस वक्त खुदीराम की निडरता और वीरता से इतना डरी हुई थी कि उन्हें इतनी कम उम्र में ही फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया. अपनी वीरता के लिए पहचाने जाने वाले खुदीराम हाथ में गीता लेकर खुशी-खुशी फांसी के फंदे पर चढ़ गए थे.आ
मुख्य अतिथि भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि नमन परिवार ने क्रांतिकारीयों को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है मेरी महादेव से प्रार्थना है कि नमन संस्था प्रदेश के साथ साथ राष्ट्र की भी सेवा करें मौके पर न्यू इस्पात मेल के संपादक बृज भूषण सिंह ने कहा कि खुदीराम बोस की शहादत ने देशवासियों में आजादी की जो ललक पैदा की उससे स्वाधीनता आंदोलन को नया बल मिला , पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरुण कुमार ने कहा की गर्व होता है की वे नमन परिवार के संस्थापकों में से एक है , नमन जो देशभक्ति का अलख जगाने का कार्य कर रही है वो अद्भुत है और मै नमन के सभी सदस्यों को नमन करता हूँ । चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय ने बताया कि खुदीराम बोस ने सिर्फ 18 साल की उम्र में वो कर दिखाया जो हर पीढ़ी के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है मौके पर पूर्व सैनिक परिषद के राजेश पांडे ने कहा कि खुदीराम बोस 18 साल की उम्र में शहीद होकर बने सबसे आदर्श युवा इस कार्यक्रम का संचालन अमरप्रीत सिंह काले ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया.
इस मौके पर महेंद्र सिंह,रामकेवल मिश्रा, सुखविंदर सिंह निक्कू, संदीप सिंह पप्पू, राजपती देवी, रिया मित्रा, नीतू दुबे, रानी गुप्ता, अनीशा सिन्हा,मिष्टु सोना, राजेश सिंह, उपेन्द्र कुमार, सिद्ध नाथ सिंह, लाला जोशी, ममता, काकोली मुखर्जी, प्रिंस सिंह, शेखर मुखी, दीपक कुमार, सरबजीत सिंह टॉबी, विवेक पांडे, सूरज पाल, सूरज चौबे, बिट्टू मुखी, राजू कुमार, विकी तारवे, राज सिंह, हिमांशु, मनोज, रामा लक्ष्मीनगर जेम्को से महेश मिश्रा, टोनी सिंह,संदीप ,अशोक राय, लवकुश, विकास, बिपुल ओझा, नीलेश, दीपक,सूरज यादव सोनारी से किशोर ओझा,विनोद उमंग, अश्वनी श्रीवास्तव,,सुनील दास,सोम,बुदेशवर कर्मकार,राजा साकरे, राधेश्याम बाग, राजेश , दिनेश शर्मा, भानू शेखर, गणेश लोहार, विनोद कर्मकार, मनोज यादव,उदय उमंग, दिनेश मुंडा, विक्की लहरी, राजकुमार, राजेश,मुकू लोहोरा,मुकू महतो,सागर मुखी, हेमंत मुखी, तपन ,निहाल, सन्नी रजक,बाबु, कृष्णा एवं अन्य ने सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Share this News...