व्यवस्था के चलते मंत्रियों को हटाया गया ,इसका संबंध उनकी क्षमता से नहीं , नए मंत्री उनके अनुभव का फायदा उठाएं-PM MODI

नए मंत्रियों को नसीहत:मीडिया में बेवजह बयानबाजी न करें


नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट विस्तार के बाद गुरुवार को नए मंत्रियों के साथ मीटिंग की। पीएम ने बैठक के दौरान कहा कि व्यवस्था के चलते मंत्रियों को हटाया गया है। इसका संबंध उनकी क्षमता से नहीं है। नए मंत्री उनके अनुभव का फायदा उठाएं।इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को मीडिया में बेवजह बयानबाजी न करने की सलाह भी दी। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि आपका काम चमकना चाहिए, न की आपका चेहरा। आगामी संसद सत्र को लेकर भी उन्होंने मंत्रियों से पूरी तैयारी के साथ संसद आने को कहा। प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को सुबह 9:30 बजे दफ्तर आने की भी सलाह दी।

पीएम मोदी ने बैठक में कोरोना का भी जिक्र किया। उन्होंने पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ और लापरवाही को लेकर भी चिंता जाहिर की। पीएम ने कहा कि कोरोना के केस कम होने के कारण लोग अब घरों के बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन ये सबको याद रखना चाहिए कि महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। एक छोटी सी लापरवाही कई लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है। ऐसी ही लापरवाही से अन्य देशों में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए लोगों को कोरेाना के नियमों का पालन करना चाहिए।
मनसुख ने किया 23 हजार करोड़ के इमरजेंसी पैकेज का ऐलान
कोरोना संक्रमण, इकोनॉमी, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर हो रहे हमलों पर केंद्र सरकार ने पूर्ण विराम लगाने का इरादा बना लिया है। कैबिनेट की पहली बैठक के बाद सरकार का ये इरादा तब साफ हो गया, जब नए चेहरों ने फैसलों की जानकारी जनता के बीच रखी। जिन फैसलों की जानकारी पहले रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर देते थे, अब उन अहम फैसलों को सुनाने का जिम्मा नए सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंप दिया गया है।
कोरोना की दूसरी लहर के कारण मंत्रालय गंवाने वाले डॉ. हर्षवर्धन की जगह मीडिया के सामने नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आए। आते ही उन्होंने 23 हजार करोड़ के इमरजेंसी पैकेज का ऐलान किया। अपनी छोटी सी स्पीच में कई बार उन्होंने पूर्ण विराम शब्द का इस्तेमाल किया। तीसरी लहर की चुनौतियों का जिक्र किया और ये इशारा भी कि इस लहर पर पूर्ण विराम लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय अभी से तैयार है।
कैबिनेट में बदलाव के बाद पहली मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कैबिनेट के साथ मीटिंग की। मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव के बाद यह कैबिनेट की पहली मीटिंग थी। यह मीटिंग वर्चुअली की गई। इसमें सभी 30 कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। इस मीटिंग के तुरंत बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक भी हुई।

Share this News...