जमशेदपुर-टीका अभियान पर लगा ब्रेक,10 दिनों में तीन दिन ही लगा है टीका, दूसरा डोज लेने वाले बैचैन, हर दिन पहुंच रहे केंद्रों पर

कल स्टाक आने की संभावना

जमशेदपुर, 8 जुलाई: जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान पर ब्रेक लग गया है. कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के कारण लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. गुरुवार को कई सेंटर पर वैक्सीन लेने के लिए भीड़ लगी रही लेकिन घंटों के बाद लोगों को निराश होकर घर लौटना पड़ा. शुक्रवार की शाम तक कोविशील्ड वैक्सीन आने की संभावना है. वैक्सीन आने पर शनिवार से लोगों को टीका दी जाएगी.
गुरुवार को भी जिले मे किसी सेंटर पर टीकाकरण नहीं हुआ. आज केवल 548 को पहला डोज और 801 को दूसरा डोज मिला। ये सारे डोज टीएमएच, टिन प्लेट या ऐसे केंद्रों पर दिये जो आम आदमी के लिये नहीं था।
जिले में कोविशील्ड वैक्सीन के 100 डोज बचे हैं. वहीं कोवैक्सीन का भी स्टॉक खत्म हो गया है. वैक्सीन के नहीं रहने से अधिकतर सेंटर बंद रहे. जिले में 18 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर अफरातफरी मची है. एक अप्रैल से कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले को कम से कम 84 दिनों के बाद दूसरा डोज लेने की गाइडलाइन जारी की गई है. इस कारण जिले में दूसरा डोज लेने वाले लोगों की भीड़ बढऩे लगी है. गुरुवार को कई सेंटर पर लोगों की सुबह से लेकर दोपहर तक भीड़ लगी रही. लोग दोपहर तक लाइन में लग कर इंतजार करते रहे कि हो सकता है थोड़ी देर में वैक्सीन आ जाए. जब दोपहर तक टीकाकरण केन्द्र पर काउंटर नहीं खुला तो लोग अपने-अपने घर चले गए. जिले में वैक्सीन कब तक आयेगी इसके बारे में कोई स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. शुक्रवार की शाम तक जिले में कोविशील्ड वैक्सीन आने की संभावना है. वैक्सीन आने पर शनिवार से जिले में भी सेंटर पर वैक्सीन मिलेगी.
————————-
कोविशील्ड वैक्सीन के 42,500 डोज तीन दिनों में खत्म
जिले में करीब एक सप्ताह में कोविशील्ड वैक्सीन के करीब 42,500 डोज आए जिनमें 28 हजार डोज एक दिन में जबकि दो दिनों के बाद 14,500 डोज आए. कोविशील्ड वैक्सीन आ 28 हजार डोज दो दिनों में जबकि 14,500 डोज एक दिन में खत्म हो गया. जिस तरह से कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले की भीड़ बढ़ रही है उसमें टीकाकरण अभियान के बंद होने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ रही है. पिछले करीब दस दिनों में तीन दिन ही टीकाकरण अभियान चला.

Share this News...