परत दर परत खुल रहा है कमलदेव गिरी हत्याकांड, , दो और अपराधियों की गिरफ्तारी

चक्रधरपुर। 12 नवंबर को भारत भवन चौक के पास संध्या में कमलदेव गिरी की अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिस संबंध में चक्रधरपुर थाना कांड सं0- 131/22, 14 नवंबर को धारा 302/34 भा0द0वि0, 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 विपदा अधि0 दर्ज किया गया था. कांड की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये एएसपी कपील चौधरी एवं सुमित अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से अनुसंधान किया जा रहा था। साथ ही साथ कांड के वैज्ञानिक एवं प्रोफेशनल अनुसंधान हेतु राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला राँची एवं वी०डी०डी०एस० (STF) दस्ता का भी सहयोग लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक महोदय चाईबासा के द्वारा गठित SIT टीम काड का प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान किया जा रहा था. इस कांड के मुख्य साजिशकर्ता (1) सतीश प्रधान को 23 नवम्बर को गिरफ्तार करते जेल भेजा गया था.जबकि मुख्य हमलावर (1) रकीब एवं (2) जाहिद एवं उनके सहयोगी (3) हाशिम एवं (4) शकीर को गिरफ्तार भी जेल भेजा जा चुका है.वहीं इसी क्रम में कांड में शामिल अन्य दो अभियुक्तों (1) अभिषेक कसेरा तथा (2) शहनवाज खान उर्फ पाली, को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। दोनों अभियुक्तों के द्वारा पुरे घटनाक्रम में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है। शहनवाज हुसैन उर्फ पाली के अपराध स्वीकारोक्ती बयान के आधार पर कांड में उपयुक्त जाहिद का मोबाईल फोन जप्त किया गया। कांड में फरार अन्य अपराधकर्मियों के विरुद्ध छापामारी लगातार की जा रही है।

Share this News...