जज उत्तम आनंद मौत प्रकरण : SIT के हाथ खाली,दोनों आरोपियों की रिमांड अवधि हुई पूरी, भेजे गए जेल

Dhanbad,2 August: जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद मौत मामले में गिरफ्तार ऑटो चालक राहुल वर्मा और उसके सहयोगी लखन वर्मा को सोमवार की शाम धनबाद पुलिस ने जेल भेज दिया। इससे पूर्व इन दोनों आरोपियों से एडीजी संजय आनंद लाटकर की अगुवाई में SIT ने अलग-अलग कई तरीकों से पूछताछ की। बावजूद इसके SIT को जज हत्या मामले में अब तक कुछ खास हाथ नहीं लगा है।
न्यायाधीश मौत मामले में करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी SIT के हाथ खाली है। इस मामले में गिरफ्तार ऑटो चालक और उसके सहयोगी के 5 दिनों की पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर आज उन दोनों को धनबाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। SIT के प्रमुख ADG संजय आनंद लाठकर ने इस मामले में अब तक की जाँच की जानकारी दी।
भले ही यह SIT का दायरा न हो, किंतु जरूरत है मौत मामले में जज को अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद चिकित्सकीय सुविधा के बारे में भी जांच की। अस्पताल में आपराधिक लापरवाही को कौन पकड़ेगा ?

Share this News...