जमशेदपुर हॉर्स राइडिंग स्कूल ने जीते 11 मेडल

जमशेदपुर, 14 मार्च (रिपोर्टर) : गुरुग्राम में 11 और 12 मार्च को आयोजित अंतर्राज्यीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में जमशेदपुर हॉर्स राइडिंग स्कूल ने 11 मेडल जीते. इस स्कूल के चार घुड़सवारों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रतियोगिता में घोषित कुल 12 स्थानों में इन घुड़सवारों ने 4 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य पदक जीते. इनमें दर्श सिंघल ने अकेले 3 मेडल जीता, जिनमें 2 स्वर्ण और 1 कांस्य है. दर्श सिंघल जमशेदपुर के प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं पुलिस के विधि सलाहकार प्रियंका सिंघल के पुत्र हैं. अन्य तीन जमशेदपुर प्रतिभागियों में यज्ञेय लोधा ने 1 रजत और 2 कांस्य, अनुष्का एम शाह ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य तथा निखिल ने 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता. इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष के आयु वर्ग में कुल 146 और 14 से उपर के आयु वर्ग में 87 प्रतिभागियों ने भाग लिया. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान एवं झारखंड ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

Share this News...