धालभूम क्लब में अरविन्द सिंह के मिलन समारोह के मायने

जमशेदपुर, 19 मार्च (रिपोर्टर): राजनीति के मैदान में पेड़ से टूटे पत्ता की तरह जमीन की तलाश में पूर्व विधायक अरविन्द सिंह ने आज प्रवीण सिंह स्मृति संस्थान के बैनर तले धालभूम क्लब में मिलन समारोह का आयोजन कराया. मिलन समारोह में अधिकतर क्षत्रिय समाज के लोग मंच पर शोभायमान रहे. उनके बीच में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव सिंह की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही. यह आयोजन प्रवीण सिंह स्मृति संस्थान के तत्वावधान में किया गया. अरविन्द सिंह का धालभूम क्लब में इस तरह आयोजन कराने के पीछे तरह-तरह की चर्चा हुई. इसे लोग राजनीति के चश्मे से भी देख रहे हैं. राजनीति चश्मे से देखने वाले बता रहे हैं कि जमशेदपुर प. विधानसभा क्षेत्र से शायद वे जमीन तलाश रहे हैं. वैसे जमशेदपुर पश्चिम से भी क्षत्रिय समाज के अनेक दिग्गज कुश्ती के लिए पैंतरा भांज रहे हैं. अरविन्द सिंह के भाजपा में कभी भी शामिल हो जाने की चर्चा होती है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चाईबासा आगमन के समय ही अंदाज लगाया जा रहा था कि उन्हें शायद भाजपा की सदस्यता दिला दी जाएगी ,लेकिन अभी तक इसे गोपनीय ही बना कर रखा गया है. मिलन समारोह में भाजपा से जुड़े और हाशिये पर धकेले गए अनेक लोग नजर आए. ईचागढ़ में अरविन्द सिंह पिछली बार साधु महतो से और फिर सविता महतो से मात खा गये थे. फिलहाल ईचागढ़ में अनेक महतो नेता चुनाव स्पर्धा में दौड़ लगा रहे हैं. कतिपय अन्य कारणों से भी पूर्व विधायक की विश्वसनीयता और साख पर बट्टा लगा है.

Share this News...