भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, देखें 17 सदस्यीय टीम में किसे मिला मौका

: भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. सीनियर खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की नयी टीम बनायी गयी थी.
भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में इंग्लैंड की अगुआई जो रूट करेंगे. भारत के खिलाफ सीरीज में बेन स्टोक्स की भी वापसी हुई है. बेन चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गये थे. दूसरी ओर जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और सैम कुरेन की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स की नहीं हुई वापसी
इंग्लैंड टेस्ट में जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स की वापसी पर नहीं हो पायी है. जोफ्रा कोहनी की चोट से अब तक बाहर नहीं निकल पाये हैं, जबकि क्रिस वोक्स एड़ी की चोट से अब तक उबर नहीं पाये हैं. हालांकि आर्चर की चोट में लगातार सुधार हो रहा है. काउंटी में उन्होंने वापसी की थी, लेकिन चोट फिर से ताजा होने की वजह से बाहर हो गये. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों में आर्चर की टीम में वापसी हो सकती है.

टीम इस प्रकार है
जो रूट ( कप्तान), जेम्स एंडरसन , जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली , सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच , ओली पोप , ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, बेन स्टोक्स और मार्क वुड.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम
पहला टेस्ट – 4 अगस्त से 8 अगस्त तक, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
दूसरा टेस्ट – 12 अगस्त से 16 अगस्त तक, लॉड्स लंदन में
तीसरा टेस्ट – 25 अगस्त से 29 अगस्त तक – हेडिंग्ले, लीड्स में
चौथा टेस्ट – 2 सितंबर से 6 सितंबर तक – केनिंग्टन ओवल, लंदन में
पांचवां टेस्ट – 10 सितंबर से 14 सितंबर तक – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में

Share this News...