नक्सली हमला में बाल बाल बचे पूर्व विधायक गुरचरण नायक, दो बॉडीगार्ड शहीद

पुलिस द्वारा पूरी घटना पर वयान जारी कर बताया गया है कि आज गोइलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम झिलरुआ ,के हाई स्कूल में खेल का आयोजन हुआ था । जिसमें मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरन नायक भाग लेने हेतु गए थे .खेल समाप्ति के उपरांत समय करीब 05.30 बजे शाम को इनकी गाड़ी को सादे लिवास मे छोटे हथियार के साथ लैस नक्सलियों ने घेर लिया तथा इनके अंगरक्षको के हथियार छीन लिए,जिस क्रम में एक जवान शंकर नायक शहीद हो गया तथा एक जवान अभी मिसिंग है। तीसरे जवान के साथ पूर्व विधायक सोनुआ सुरक्षित पहुंचे हैं द्यघटना की सूचना पाकर चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ के द्वारा छापामारी की जा रही है तथा संबंधित इलाके में अभियान जारी है।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की प्रतिक्रिया

मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले और उनके दो सुरक्षाकर्मी के शहीद होने की खबर सुनकर मर्माहत हूं।राज्य में विधि व्यवस्था एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति दयनीय एवं गंभीर है।सरकार इस मामले में असंवेदनशील है।भगवान से हमले घायल एक जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।सिमडेगा में कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजरा बाजार के पास मॉब लिंचिंग की दुःखद घटना की भी जानकारी मिली। ग्रामीणों ने संजू प्रधान नामक व्यक्ति को जिंदा जला दिया।मैं इस घटना की तीव्र निंदा करता हूं और इस मामले की यथाशीघ्र जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो।

Share this News...