शहीद अमरजीत बलिहार फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी वाई भी एस रामगढ़ की टीम

, चमचमाती ट्राफी के साथ एक लाख रुपए का मिला पुरस्कार

दुमका , जिले के काठीकुंड नकटी मैदान दुमका में शहीद अमरजीत बलिहार स्मृति द्वितीय फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बी एस रामगढ़ की टीम रही। पेनाल्टी कार्नर मे उसने देवघर की टीम को पराजित किया। इसीलिए के साथ विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी और एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार मुख्य अतिथि शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन ने दिया।
उक्त समापन कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि अनुरंजन किस्पोट्टा, पुलिस अधीक्षक साहिबगंज एवं हरदीप पी जनार्दन, पुलिस अधीक्षक पाकुड़ उपस्थित थे।
दुमका पुलिस के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। मौके पर
बेस्ट डिसिप्लिन टीम – सारजोम बागान सिजुआ, पाकुर।
मैन ऑफ द सीरीज – राजकुमार मुर्मू, जर्सी नंबर 6 रामगढ़।
बेस्ट गोलकीपर – जॉन किस्कू, जर्सी नंबर 1 रामगढ़।
मैन ऑफ द मैच – अजय किस्कू, जर्सी नंबर 11 देवघर।. बेस्ट स्कोरर – लुखीराम बेसरा, जर्सी नंबर 7 रामगढ़ दुमका।
उप विजेता टीम को ₹75000 नगद पुरस्कार एवं मोमेंटो दिया गया।
तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पाने वाले प्रत्येक टीम को ₹30000 नगद पुरस्कार एवं मोमेंटो दिया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि इस तरह के खेल से पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित होता है।
समापन समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मोहम्मद नूर मुस्तफा अंसारी, अंचल अधिकारी काठीकुंड, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक संजय सुमन, काठीकुंड पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार, काठीकुंड थाना प्रभारी रूपेश कुमार, दिघी ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, तालझारी थाना प्रभारी संतोष कुमार, गोपीकंदर थाना प्रभारी दिलीप पाल एवं जिले के पुलिस पदाधिकारी पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Share this News...