पुलिस और शिक्षा विभाग में होने जा रही बंपर नियुक्तियां: सीएम

युवा शुरू कर दें तैयारियां, स्थानीय भाषा के जानकारों की चमकेगी किस्मत
जमशेदपुर, 8 अगस्त (रिपोर्टर) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि जल्द ही राज्य में पुलिस व शिक्षा विभाग में बंपर बहाली निकाली जाएगी. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषा के जानकारों के किस्मत खुलनेवाली है. इसलिए राज्य के युवा इसकी तैयारी आरंभ कर दें, राज्य सरकार उन्हें नौकरी देगी. उक्त बातें उन्होंने आज शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने कदमा उलियान पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में कही.
श्री सोरेन ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को ‘बेईमान’ करार देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में नौकरी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार सही मायने में युवाओं के पक्षधर है. सीएम ने बताया कि अभी हाल में जेपीएससी की परीक्षा पास आउट करनेवालों की पदस्थापना भी सरकार ने कर दी. खुशी की बात है कि इसमें 30-35 वैसे प्रतिभागी शामिल हैं, जो बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखते हैं. पूर्व की सरकार के पास इच्छाशक्ति की कमी थी, जिसकारण उसवक्त मात्र 2 लाख युवा ही नौकरी हेतु प्रतियोगी परीक्षा में आवेदन भरते थे, जबकि वर्तमान सरकार फॉर्म की कीमत 50 रुपये से 100 रुपये कर देने से प्रतिभागी परीक्षाओं में आवेदक की संख्या लगभग 5 लाख हो गई है.
उन्होंने कहा कि सरकार नौकरी के साथ-साथ युवाओं को स्वरोजगार से भी जोडऩा चाहती है. इसके लिये बैंकों के भरोसे नहीं रहकर स्वयं ही ऋण देने का निर्णय लिया है. युवा सरकार से ऋण लेकर अपनी मनपसंद व्यवसाय शुरू कर जीविकोपार्जन कर सकते हैं.

Share this News...