चाईबासा। शहर के यूरोपियन क्वार्टर्स इलाके स्थित टीपीएसएल कंपनी के मालिक रमेश साहू के आवास सह कार्यालय में आयकर विभाग द्वारा छापामारी की जा रही है। सुबह ही दर्जनभर गाड़ियों के साथ रांची एवं टाटा के आयकर अधिकारियों ने कंपनी के आवास व कार्यालय में दबिश दी है और कंपनी के कागजात आदि को संभाल रही है। इनकम टैक्स विभाग को कंपनी के कार्यालय से क्या-क्या मिला है इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।