बिल्डर एसोसिएशन का वार्षिक समारोह, बदल रहा है भारत, सब साथ मिलकर करें कदमताल : प्रेमरंजन


वेस्ट मैनेजमेंट के जरिए अर्जित किया जा सकता है लाभ : डीके त्रिपाठी

जमशेदपुर : जियाडा के रिजनल डायरेक्टर प्रेमरंजन ने आज बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया जमशेदपुर एवं आदित्यपुर सेंटर द्वारा आयोजित बिल्डर डे समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब तेजी से बदल रहा है. सभी का लक्ष्य भारत के विकास का होना चाहिये, तरीका चाहे जो भी हो कदमताल एकसाथ होना चाहिये. मुख्य अतिथि प्रेमरंजन ने बिष्टुपुर स्थित होटल में आयोजित समारोह में कहा कि हाउसिंग सेक्टर में अब लग्जरी फ्लैट के डिमांड बढ़ रहे हैं. ऐसा अन्य क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने एक महत्वपूर्ण सवाल उठाते हुए कहा कि देखा जाता है कि 10-15 साल पहले जो बिल्डर काफी ख्याति अर्जित किये हुए थे, वे अचानक किसी न किसी कारण से आज परेशानी में हैं. बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया को चाहिये कि इस तरह के बिल्डरों को भी वह ख्याल रखें.
टाटा स्टील के चीफ स्पेयर एंड सर्विसेज डीके त्रिपाठी ने अपने की नोट एड्रेस में कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में जिस तरह से हर क्षेत्र में वेस्ट पैदा किया जा रहा है, वह बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि समुद्र में ही जितना प्लास्टिक जा रहा है, अगर यही रफ्तार रही तो साल 2050 तक समुद्र में मछली से ज्यादा वेस्ट हो जाएगा. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील ने वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है. हमने पिछले साल 8000 करोड़ के वेस्ट को बेचकर लाभ कमाया है. 2000 करोड़ का इन हाउस लाभ अर्जित किया है. यानि जब टाटा स्टील एक साल में 10 हजार करोड़ अर्जित कर सकती है तो केवल स्टील सेक्टर सालभर में 80 हजार करोड़ का लाभ अर्जित कर सकता है. उन्होंने कहा कि भोजन कंस्ट्रक्शन हर क्षेत्र में अगर वेस्ट पर नियंत्रण किया जाए तो इसका बड़ा परिणाम देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि स्टील निर्माण में हम 40 प्रतिशत स्लैग जेनेरेट करते हैं. टाटा स्टील अब इन स्लैग का उपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से 50 साल पहले ओजोन लेयर को लेकर बढ़ रहे खतरे के प्रति वैज्ञानिक ने सचेत किया था, और आज उसका परिणाम यह है कि पूरी दुनिया सतर्क हुई और ओजोन लेयर में अब हीलिंग शुरु हो गई है. यही रफ्तार रही तो आनेवाले 30 सालों में वह पूरी तरह से हील कर जाएगा. इसके पहले बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अशोक चौधरी ने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया का थीम इसबार वेस्ट टू वेल्थ मिशन का है. हम कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में इसका उपयोग कर सकते हैं. हम डिस्पोजल कैसे करें, उसे कैसे कम करें, इसपर जोर दिया जाना चाहिये. आगंतुकों का स्वागत एसोसिएशन आदित्यपुर चैप्टर के अध्यक्ष रविन्द्र झा उर्फ नट्टू झा ने किया. कार्यक्रम का संचलन जमशेदपुर चैप्टर के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने किया. इस मौके पर बीएन दीक्षित, अशोक चौधरी, वाई ईश्वर राव, रामजनम सिंह, विपिन प्रसाद, कौशल सिंह, शिबू वर्मन, सुरेन्द्र पाल सिंह, एसबीआई बिष्टुपुर की चीफ मैनेजर अंशु झा, रुपेश कतरियार, शिवशंकर सिंह, न्यू इस्पात मेल के संपादक ब्रजभूषण सिंह, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय आदि को एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया. इस मौके पर बिल्डर एसोसिएशन की ओर से हाउसिंग सेक्टर के लिये बीबी डेवलपर के संजय सिंह और सिविल कंस्ट्रक्शन के लिये त्रिमूर्ति इंडस्ट्रीज को पहले पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Share this News...