झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सामने कार्यकारी अध्यक्ष और प्रवक्ता ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा

रांची झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में सोमवार को जमकर बवाल हुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सामने ही पार्टी के अन्य कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई। नेता एक-दूसरे का कॉलर तक पकड़ लिए।सूत्रों से मिल रही सूचना के मुताबिक प्रदेश कार्यालय में एक बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रवक्ता आलोक दूबे आपस में भिड़ गए।
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव भी वहां उपस्थित थे। वे वहां बैठे रहे और कार्यकर्ता आपस में भिड़ते गए। हल्की नोक-झोक से शुरू हुआ यह मामला धीरे-धीरे हाथापाई तक पहुंच गई थी। हालांकि पूरा मामला अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्यों ऐसी नौबत आई।
ग्रामीण विकास मंत्री पीछे के रास्ते से निकलना पड़ा
दो नेताओं से शुरू हुआ बकझक धीरे-धीरे बढ़ता गया। इसमें केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा और संजय पासवान एवम प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, राजेश गुप्ता छोटू और किशोर शाहदेव भी शामिल हो गए। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे पर कई गंभीर टिप्पणियां की और आरोप-प्रत्यारोप लगाए। हंगामा लगातार बढ़ता देख बैठक में शामिल विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को कांग्रेस भवन के पीछे के रास्ते से बाहर निकलना पड़ा।

Share this News...