देश के गृह मंत्री अमित शाह कल आएंगे बाबा नगरी देवघर

, संताल परगना को देंगे खाद्य कारखाना का सौगात , तैयारी पूरी बोले बाबूलाल

दुमका , देश के गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह कल बाबा नगरी में आ रहें हैं। श्री शाह यहां खाध कारखाना का शिलान्यास करेंगे। शुक्रवार को दुमका के मैसूर गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी झारखंड प्रथम मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिया। श्री मरांडी ने किया कि देवघर में आयोजित विजय संकल्प रैली की तैयारी पूरी कर ली गई है । रैली में पूरे प्रमंडल से कार्यकर्ता पहुंचेंगे। रैली को गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा जनता से किए हर वादे को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प है । चाहे धारा 370 की बात करें या फिर 35 ए की भाजपा ने जनता से किए गए वादे को पूरा किया। इसी कड़ी में देवघर में खाध कारखाना का शिलान्यास कर संथाल परगना वासियों को सौगात देंगे। वर्दी मरांडी ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनाने के साथ दुमका में रेल, देवघर में एअर पोर्ट , एम्स , साहेबगंज में बंदरगाह , दुमका में मेडिकल कॉलेज के साथ संथाल परगना के लोगों के हितों को ध्यान में रखा है। पर झारखंड की वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार राज्य को खोखला कर दिया। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में सोरेन परिवार को वापस बोकारो भेज देना है। उन्होंने कहा कि संताल परगना के लोगों ने सोरेन परिवार को राज्य के शीर्ष पद पर पहुंचाया पर उन्होंने इसके एवज में संथाल परगना के खनिज संपदा को लूटने का काम किया। दो फरवरी को हेमंत सोरेन द्वारा भाजपा पर लगाए आरोप के जवाब में उन्होंने कहा कि जो चोरी करता है उसे ही जेल जाने से भर लगता है। अगर उन्होंने चोरी नहीं की तो डर कैसा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक आदिवासी महिला को देश के शीर्ष पद पर बैठाया पर विकास से दूरी रखने वाले को यहां सबसे कैसे अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि पहले पिता अपने करतूतों से जेल की हवा खाए अब बेटे को जेल जाने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि संताल परगना हे खदेड़े गए तो सोरेन परिवार को कहीं जगह नहीं मिलेगी। प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश मीडिया सहित प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरेश साहू , जिलाध्यक्ष पारितोष सोरेन, मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल श्री मरांडी के आप्त सचिव राजेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।

Share this News...