लगातार कम हो रहा है कोरोना का प्रभाव,जिले में मिले 73 पॉजिटिव, 131 हुए ठीक, दो की मौत


जमशेदपुर, 5 जून : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. जिले में 73 कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि अलग-अलग अस्पताल से 131 लोग ठीक होकर घर पहुंचे. कोरोना से दो लोगों की मौत हुई.
शनिवार को जिले में 7674 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 73 लोग पॉजिटिव मिले. आरटी पीसीआर 934 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से 390 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 6350 लोगों की की गई. 934 में 22, 390 में 19 व 6350 में 32 लोग पॉजिटिव मिले. अलग-अलग अस्पताल से 131 लोग ठीक होकर घर पहुंचे. कोरोना से दो लोगों की मौत हुई. कोरोना से कदमा की 78 वर्षीय महिला व बारीडीह का 68 वर्षीय व्यक्ति की टीएमएच में मौत हुई. जिले में अब तक 1034 लोगों की मौत हुई. अब तक जिले में 50514 मरीज मिले हैं जबकि 48775 लोग संक्रमण मुक्त हुए. जिले में 705 संक्रमित बचे हैं. जिले में कोरोना की रिकवरी दर बढ़ कर 96.70 प्रतिशत जबकि राज्य की 96.51 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 93.10 प्रतिशत है.
————————
जिले में 7389 लोगों ने कोरोना वैक्सीन
जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. शनिवार को 7389 लोगों ने पहला डोज जबकि 620 लोगों ने दूसरा डोज लिया. जिले में अब तक 326060 लोगों ने पहला डोज जबकि 69707 लोगों ने दूसरा डोज ले चुके हैं. सरकारी सेंटर पर 6695 लोगों ने जबकि निजी सेंटर पर 694 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली.

Share this News...