कोल्हान दौरे पर डीजीपी, बनाई नक्सलियों की नकेल कसने की रणनीति


चाईबासा में की अभियान की समीक्षा, खरसावां में रूबरू हुए ग्रामीणों से
खरसावां/चाईबासा,5 जून : झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा शनिवार को चाईबासा पहुंचे। यहां उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और क्राइम की समीक्षा की। भविष्य की रणनीति को लेकर पुलिस और सीआरपीएफ के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने चर्चा की। बैठक के बाद डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि जो जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं उन्हें क्या कठिनाइयां हो रही है, उसे जानने समझने की कोशिश की जा रही है। बेहतर तरीके से काम हो सके इसके लिए क्या सुधार किया जा सकता है इस पर भी मंथन किया गया। यहां जो पुलिस कैंप संचालित हो रहे हैं उनमें क्या सुधार करने की जरूरत है, इसे समझा जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचार सुविधा एक बड़ी चुनौती है। इसे बेहतर बनाने पर विचार हो रहा है।
डीजीपी नीरज सिन्हा हेलीकॉप्टर से टाटा कॉलेज मैदान पहुंचे और वहां से समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार पहुंचे। जहां पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की। करीब एक घंटे की बैठक में कई चीजों पर मंथन किया गया। डीजेपी के साथ एडीजी स्पेशल ब्रांच मुरारी लाल मीणा, आईजी ऑपरेशन अमोल वीनूकांत होमकर भी आए हुए थे।
खरसावां के ग्रामीणों ने बतायीं अपनी समस्याएं
डीजीपी ने खरसावां के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा अवस्थित पुलिस कैम्प का दौरा भी किया। उन्होंने वहां के जवानों से भी बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। जनता दरबार में उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा, कँदराकुटी, अरहँगा, ईचाडीह, सुलाईडीह, जनालोग बाडेडीह आदि ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा समाधान का आश्वासन दिया। यहां ग्रामीणों ने जर्जर सड़कों और पुलियों की समस्याएं रखीं तथा चिकित्सा एवं शिक्षा की बदतर हालत के बारे में बताया. सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत डीजीपी द्वारा आम ग्रामीणों के बीच साडी, धोती, कॉपी, एवं कलम का वितरण किया गया। साथ ही विभिन्न फुटबॉल टीमों को जर्सी, पैन्ट, फुटबॉल दिए.बैठक में पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल, कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी राजीव रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, एसपी मो. अर्शी, सीआरपीएफ के आईजी, सीआरपीएफ के कमांडेंट डॉ प्रेमचंद सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

Share this News...