Uranium : बोकारो से पहले मुम्बई में बरामद हुआ था 7 किलो, NIA पहुंची: देश में मची सनसनी, तस्करों के हाथ कैसे लगा हाई रेडिएशन वाला यूरेनियम

हाल के दिनों में पूरे देश में 40 करोड़ का यूरेनियम हुआ है बरामद 5 मई को मुंबई में 7 किलोग्राम यूरेनियम हुआ था बरामद मुंबई एनआईए इस सूचना पर बोकारो में हुई कार्रवाई

Bokaro,5 June: बोकारो में यूरेनियम की बरामदगी मुम्बई , महाराष्ट्र से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई जहां पहले ही 7 किलो से अधिक यूरेनियम पिछले दिनों बरामद हुआ था। एन आई ए ने सेटेलाइट फ़ोन और अन्य संकेतों के बाद बोकारो कनेक्शन के बारे में झारखंड को आगाह किया । बोकारो में भी लगभग 7 किलो यूरेनियम बरामद किया गया। दोनों जगहों पर बरामद यूरेनियम की कीमत 40 करोड़ से ज्यादा आंकी जाती है। उच्च शक्ति और रेडिएशन वाले इतने यूरेनियम का खुले बाजार में तस्करों के हाथ पड़ने की घटना से देश में सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गयी हैं ।आज एन आई ए बोकारो पहुंचा । उल्लेखनीय है कि 5 मई को मुंबई में 7 किलोग्राम यूरेनियम जिसकी कीमत लगभग 21 करोड़ थी ,के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था एवं जांच पड़ताल चल रही थी । महाराष्ट्र पुलिस को सूचना मिली कि बोकारो में तस्करों का जमावड़ा है जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने झारखंड पुलिस से संपर्क किया । झारखंड पुलिस ने बोकारो एसपी को इस बात की सूचना दी। बोकारो पुलिस ने पूरी गोपनीयता बरतते हुए जाल बिछाया जिसमें तस्कर फस गए बोकारो में लगभग 19 करोड़ मूल्य के यूरेनियम बरामद हुआ जिसकी मात्रा 6 किलो 400 ग्राम है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोकारो में यूरेनियम बरामद होने की घटना के बाद पूरे देश की जांच एजेंसी सजग हो गई है एवं जांच पड़ताल में जुट गई है ।गिरफ्तार 7 अपराधियों को रिमांड पर आने के बाद करीब पूछताछ की जाएगी तथा पूछताछ में विशेष खुलासा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की बात भी सामने आने की संभावना है। बोकारो में बरामद यूरेनियम की जांच के लिए आईएसएम धनबाद तथा यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया जादूगोड़ा के विशेषज्ञों से संपर्क किया गया है जो उसकी शुद्धता एवं सत्यता की जांच करेंगे ।उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में बरामद यूरेनियम प्राकृतिक तथा उसका प्रोसेसिंग नहीं किया गया था ।प्रोसेसिंग में ले जाने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए ।बोकारो पुलिस गिरिडीह एवं पश्चिम बंगाल के सीमा क्षेत्र में रहने वाले यूरेनियन तस्कर के मुख्य सरगना को गिरफ्त में लेने के लिए छापेमारी कर रही है। कई टीमों को बाहर भेजा गया है।

Share this News...